होटल लीलावेंचर को चार होटल समेत अन्य संपत्तियों की बिक्री के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Apr, 2019 11:41 AM

hotel leelaventor gets shareholder approval for the sale of other properties

होटल लीलावेंचर ने शुक्रवार को कहा कि उसे चार होटल, होटल परिचालन तथा अनुषंगी लीला पैलेसेज एंड रिसॉर्ट्स की हिस्सेदारी बेचने के लिए डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बीएसई को

नई दिल्लीः होटल लीलावेंचर ने शुक्रवार को कहा कि उसे चार होटल, होटल परिचालन तथा अनुषंगी लीला पैलेसेज एंड रिसॉर्ट्स की हिस्सेदारी बेचने के लिए डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बीएसई को बताया कि शेयरधारकों ने दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई और उदयपुर स्थित होटलों को बेचने की मंजूरी दी है। इसके अलावा पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी लीला पैलेसेज एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड तथा होटल परिचालन इकाई को बेचने की भी मंजूरी मिली है। 

हालांकि उसने कहा कि वह बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य है। सेबी ने कहा कि पोस्टल बैलेट में जिन संपत्तियों की बिक्री की जानकारी दी गई है, उनमें से किसी को भी अगले दिशानिर्देश तक बेचा नहीं जा सकता है। कंपनी ने कहा कि कुल आए वोट में से 86.60 प्रतिशत वोट बिक्री प्रस्ताव के पक्ष में रहे जबकि 13.39 प्रतिशत वोट इसके विरोध में रहे। कंपनी ने उक्त चार होटल समेत एक अन्य संपत्ति को कनाडा की निवेश कंपनी ब्रुकफील्ड को 3,950 करोड़ रुपए में बेचने की 18 मार्च को घोषणा की थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!