होटल ताजमान सिंह का नियंत्रण टाटा समूह के पास बरकरार, नीलामी में आईटीसी को पछाड़ा

Edited By shukdev,Updated: 28 Sep, 2018 07:58 PM

hotel tajman singh retained control of tata group itc overturned in auction

पांचतारा होटल ताज मानसिंह का नियंत्रण टाटा समूह के पास बरकरार रहा। नई दिल्ली नगर पालिका (एनडीएमसी) की शुक्रवार को हुई नीलामी में टाटा समूह ने दिल्ली के लुटयंस क्षेत्र स्थित इस आलीशान होटल का नियंत्रण अपने पास रखने में सफलता हासिल की है। एक ...

नई दिल्ली: पांचतारा होटल ताज मानसिंह का नियंत्रण टाटा समूह के पास बरकरार रहा। नई दिल्ली नगर पालिका (एनडीएमसी) की शुक्रवार को हुई नीलामी में टाटा समूह ने दिल्ली के लुटयंस क्षेत्र स्थित इस आलीशान होटल का नियंत्रण अपने पास रखने में सफलता हासिल की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आईटीसी ने भी इस नीलामी में भाग लिया था। नीलामी शुक्रवार को 11 बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक चली।

ताजमान सिंह होटल का पट्टा 2011 में समाप्त हो गया था। तब से टाटा समूह अस्थाई विस्तार के साथ इस होटल को चला रहा है। नीलामी के बाद अब होटल को एक बार फिर कंपनी को 33 साल के पट्टे पर दिया जाएगा। इसके लिए लाइसेंस शुल्क भी दोगुना हो जाएगा। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने जीएसटी समेत 7.03 करोड़ रुपए की मासिक लाइसेंस फीस अथवा होटल से होने वाली सकल आय के 32.50 प्रतिशत की शर्त पर होटल का नियंत्रण बरकरार रखा है। इससे पहले कंपनी लाइसेंस शुल्क के तौर पर प्रति माह 3.94 करोड़ रुपए का भुगतान कर रही थी।’

एनडीएमसी ने पिछले दो प्रयासों में इस आलीशान होटल की नीलामी करने में असफल रही थी। पिछले महीने बोली लगाने की पात्रता में ढील दी गई। उसने न्यूनतम प्राप्त बोलियों की संख्या में भी कमी की। ताजमानसिंह होटल 1978 में टाटा समूह को 33 साल के पट्टे पर दिया गया था। यह 2011 में समाप्त हो जाने के बाद कंपनी को नौ बार विस्तार दिया गया। एनडीएमसी और कंपनी के बीच जारी कानूनी मुकदमे की वजह से इस होटल की नीलामी टलती जा रही थी।

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत चटवाल ने कहा, ‘हम इस बात से उत्साहित हैं कि राष्ट्रीय राजधानी के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक संरचना का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा ताजमहल आईएचसीएल परिवार का हिस्सा बना रहा।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने उपभोक्ताओं को उनके समर्थन के लिए तथा अपने कर्मचारियों का पिछले 40 साल से अतिथियों की बेहतर सेवा करने के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। हम होटल में निवेश करने और इसे भारतीय आतिथ्य की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं।’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!