मकान के दाम गुरुग्राम में 4% गिरे, नोएडा में कीमतों में मामूली तेजी: प्रॉपटाइगर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Nov, 2019 01:58 PM

house prices fell 4 in gurugram slight rise in prices in noida proptiger

गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में पिछले एक साल में मकानों के दाम चार प्रतिशत गिर गए हैं जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रियल एस्टेट क्षेत्र से संबंधित परामर्श देने वाली फर्म प्रॉपटाइगर ने अपनी रिपोर्ट में...

नई दिल्लीः गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में पिछले एक साल में मकानों के दाम चार प्रतिशत गिर गए हैं जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कीमतों में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रियल एस्टेट क्षेत्र से संबंधित परामर्श देने वाली फर्म प्रॉपटाइगर ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। 

न्यूज कॉर्प समर्थित प्रॉपटाइगर ने अपनी 'रियल इनसाइट' रिपोर्ट में कहा कि गुरुग्राम में जुलाई- सितंबर अवधि में औसत बीएसपी (बिक्री मूल्य) गिरकर 4,868 रुपए प्रति वर्गफुट पर आ गई है। एक साल पहले की इसी अवधि में दाम 5,055 रुपए प्रति वर्गफुट था। गुरुग्राम क्षेत्र में भिवाड़ी, सोहना और धारूहेड़ा शामिल हैं। हालांकि, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस समेत नोएडा में इस दौरान बिक्री मूल्य (बीएसपी) मामूली बढ़कर 3,921 प्रति वर्गफुट हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,886 रुपए प्रति वर्गफुट पर था। 

रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान गुरुग्राम और नोएडा क्षेत्र में संयुक्त रूप से आवास बिक्री 47 प्रतिशत गिरकर 5,569 इकाई पर रही। इस दौरान, गुरुग्राम में बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 2,742 इकाई रही। एक साल पहले की इसी अवधि में 3,988 मकानों की बिक्री हुई थी। गुरुग्राम में नए मकानों की आपूर्ति 27 प्रतिशत बढ़कर 1,851 इकाई से 2,353 इकाई पर पहुंच गई जबकि नोएडा में आपूर्ति 55 प्रतिशत गिरकर 1,647 इकाई से 736 इकाई पर आ गई। दोनों शहरों में बिल्डरों के पास 30 सितंबर 2019 तक नहीं बिके हुए मकानों की संख्या 1,06,317 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी समय 1,15,598 इकाई थी। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!