गुरुग्राम नहीं बल्कि नोएडा बना घर खरीदारों की पसंद, 3 महीने में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 51% बढ़ी बिक्

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Jul, 2018 02:33 PM

housing sales in gurgaon down 52 pc in apr jun

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अप्रैल-जून तिमाही में मकानों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि गुडग़ांव में बिक्री घटी है। संपत्ति परामर्शक वेबसाइट प्रॉपटाइगर के अनुसार, तिमाही के दौरान नोएडा

नई दिल्लीः नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अप्रैल-जून तिमाही में मकानों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि गुडग़ांव में बिक्री घटी है। संपत्ति परामर्शक वेबसाइट प्रॉपटाइगर के अनुसार, तिमाही के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 5,715 इकाई हो गई, जबकि गुडग़ांव में यह 52 प्रतिशत घटकर 1,922 इकाई रही।

पोर्टल ने अप्रैल-जून 2018 के लिए अपनी हालिया 'रियल्टी डिकोडेड रिपोर्ट' में कहा, देश के शीर्ष नौ शहरों में मकानों की बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 61,639 इकाई रही। एक वर्ष पहले की इसी अवधि में 63,166 मकान बेचे गए थे। 2018 की दूसरी तिमाही में नए मकानों की पेशकश 20 प्रतिशत घटकर 41,839 इकाई रह गई, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 52,218 इकाई थी।

शीर्ष नौ शहरों- मुंबई, पुणे, नोएडा, गुडग़ांव, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद- में बिना बिके मकानों की संख्या सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 7,57,000 इकाई रह गई। प्रॉपटाइगर.कॉम के मुख्य निवेश अधिकारी अंकुर धवन ने कहा, ''रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए यह तिमाही अच्छी रही और आंकड़े दिखाते हैं कि बाजार अच्छी दिशा में बदल रहा है। उन्होंने नई आवासीय परियोजनाओं और बिक्री दोनों के मोर्चे पर अगली दो तिमाहियों में सुधार की उम्मीद जताई।''

प्रॉपटाइगर के मुताबिक, भिवाड़ी, धारूहेड़ा और सोहना समेत गुडग़ांव में अवास बिक्री में 52 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसकी वजह नयी किफायती आवासीय परियोजनाएं शुरू होने में गिरावट रही। आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में आवास बिक्री 51 प्रतिशत गिरकर 2,014 इकाई, बेंगलुरु में एक प्रतिशत गिरकर 8,253 इकाई रही। इसके अलावा चेन्नई में बिक्री 11 प्रतिशत कम होकर 4,384 इकाई, हैदराबाद में 23 प्रतिशत गिरकर 4,199 इकाई, कोलकाता में बिक्री 30 प्रतिशत गिरकर 2,718 इकाई रही। हालांकि, मुंबई में बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 21,827 इकाई हो गई, पिछले वर्ष की इसी अवधि में 18,987 घर बेचे गए थे। पुणे में बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 10,609 इकाई हो गई।       
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!