GST दर में कमी के बाद Hyundai ने कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 1.58 लाख रुपए घटाई

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Aug, 2019 07:00 PM

hyundai lowered the price of kona electric 1 58 lakhs after the gst rate

देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना की कीमतों में बड़ी कटौती की है। हुंडई ने यह कटौती सरकार की तरफ से इलेक्ट्रक व्हीकल्स पर लगने वाली जीएसटी की दर को घटाकर 5 प्रतिशत करने को देखते हुए की है।

नई दिल्लीः देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना की कीमतों में बड़ी कटौती की है। हुंडई ने यह कटौती सरकार की तरफ से इलेक्ट्रक व्हीकल्स पर लगने वाली जीएसटी की दर को घटाकर 5 प्रतिशत करने को देखते हुए की है। अब भारत की पहली फुल्ली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना की कीमत 23,71,885 रुपए है। नई कीमत 1 अगस्त से लागू हो चुकी है। आपको बता दें, कंपनी ने इसे 25.30 लाख रुपए में पेश किया था। इस प्रकार इस एसयूवी की कीमत में 1,58,142 रुपए की कटौती की गई है। 

आपको बता दें, कोना 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक गाड़ी है. यह कार यूं तो दो वर्जन यानी 39.2 kwh और 64 kwh बैटरी पैक में है लेकिन भारत में इसका एक ही वर्जन यानी 39.2 kwh बैटरी पैक में उपलब्ध है। इस एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 452 किलोमीटर तक सफर तय करती है। कोना फिलहाल देश के 11 शहरों में 15 डीलरशिप में उपलब्ध है।

सेफ्टी के लिहाज से कम नहीं है कोना
सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने कोना को दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है। कार में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, गाइडलाइंस के साथ रीयर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है।
 
कार पर तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और बैटरी पर 8 साल/ 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। इस कार में मौजूद 131 bhp की पावर है और यह 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक कार महज 9.7 सैकेंड में 0 से 100 प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!