कोरोना से निपटने के लिए Hyundai ने ऑर्डर किया एडवांस टेस्टिंग किट, 25 हजार लोगों की हो सकेगी जांच

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Mar, 2020 04:58 PM

hyundai ordered advance testing kit to deal with corona

कोरोना वायरस का शिकंजा भारत में लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में अलग-अलग औद्योगिक कंपनियां अपने अपने ढंग से इस भयावह बीमारी से निपटने की तैयारी कर रही हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का शिकंजा भारत में लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में अलग-अलग औद्योगिक कंपनियां अपने अपने ढंग से इस भयावह बीमारी से निपटने की तैयारी कर रही हैं। इसी क्रम में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भी एक बढ़ा कदम उठाया है। हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF), जो कि हुंडई मोटर इंडिया की एक डिविजन है, ने कोरोना वायरस के एडवांस टेस्टिंग किट के लिए दक्षिण कोरिया को ऑर्डर किया है।

प्रेस को दिए अपने एक बयान में हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने बताया कि यह टेस्टिंग किट हाई लेवल एक्यूरेसी वाला होगा और तकरीबन 25,000 लोगों की इससे जांच की जा सकेगी। कंपनी ने बताया कि इस टेस्टिंग किट का वितरण केंद्र और राज्य सरकार से कंसल्ट करने के बाद अस्पतालों और कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों में किया जाएगा।

Hyundai मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO एस एस किम ने बताया, “हमें विश्वास है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में यह टेस्टिंग कि बहुत ही कारगर साबित होंगे, इस एडवांस टेस्टिंग किट के जरिए तकरीबन 25,000 लोगों की जांच की जा सकेगी।” बता दें कि, हुंडई ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई क्रेटा को लांच किया था। इसके अलावा कंपनी बाजार में अपनी नई Hyundai Verna को भी पेश करने की तैयारी में है। Hyundai ने फिलहाल कोरोना वायरस के चलते अपने प्लांट में प्रोडक्श बंद कर दिया है और कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!