आइडिया-एयरटैल जल्द करने जा रहे धमाका, ग्राहकों की होगी चांदी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Jul, 2017 05:05 PM

idea airtel will soon be exploding customers will be silver

जल्द ही बाजार में आईडिया और एेयरटैल जियों को  टक्कर देती नजर आएगी पर इस मुुकाबले मे ग्राहकों की चांदी होगी वहीं आईडिया और

नई दिल्लीः जल्द ही बाजार में आइडिया और एेयरटैल जियो को टक्कर देते नजर आएगी पर इस मुुकाबले मे ग्राहकों की चांदी होगी वहीं आइडिया और वोडाफोन भी एक होने वाले है। वोडाफोन-आइडिया के मर्जर को सी.सी.आई. ने मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस मर्जर के बाद वोडाफोन-आइडिया देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम बनेगी।

वोडाफोन का नई कंपनी में 45 फीसदी हिस्सा होगा, जबकि नई कंपनी में आइडिया की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी। जियो के मुफ्त ऑफर सामना कर रही दूरसंचार सैक्टर को सरकार ने राहत देने का फैसला किया है । जानकारी के अनुसार, दूरसंचार विभाग को 16 साल किश्तो को चुुकाने के लिए मिले है इसके अलावा ब्याज दरों में कटौती और पी.एल आर को एम.सी.एल.आर में भी बदलने का विचार किया जा रहा है। 

घाटे से उभरेगा दूरसंचार उद्योग
वहीं, इंटरक्नैक्ट यूजर चार्ज पर ट्राई अपना आखिरी फैसला देगा। अगर ये समय बढाया गया तो दूरसंचार कंपनियों नकदी में वृद्धि हो सकती है इसके अलावा मंत्री समूह ने स्पेक्ट्रम किश्तों में भुगतान किया जाना है पर ब्याज दर कम करने पर विचार कर रहा है। इस समय यह 12 फीसदी ब्याज दर है, जो 8 प्रतिशत किया जा सकता है पर है। यदि एेसा होता है तो कंपनियों को  20,000 करोड़ रुपए के लाभ होगा। 

जियो ने घटाए दिग्गज कंपनियों के मुनाफे
जब से रिलांयस जियो ने मार्कीट में दस्तक दी है तब से कई दिग्गज कंपनियों के मुनाफे में कमी आई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!