अगर आपको भी है रत्न जड़ित आभूषण खरीदने का शौक, तो पढ़ लें ये खबर

Edited By vasudha,Updated: 04 Feb, 2020 12:43 PM

if you also have a passion for buying gemstone jewelry then read this news

शनिवार को पेश बजट में बिना कटे स्टोन्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी शून्य से बढ़ाकर 0.5 प्रतिशत कर दी गई है। इसके चलते रत्न जड़ित बआभूषण महंगे हो जाएंगे। उपभोक्ताओं को रूबी, पन्ना और नीलम जड़े गहने खरीदने के लिए और खर्च करना पड़ेगा...

बिजनेस डेस्क: शनिवार को पेश बजट में बिना कटे स्टोन्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी शून्य से बढ़ाकर 0.5 प्रतिशत कर दी गई है। इसके चलते रत्न जड़ित बआभूषण महंगे हो जाएंगे। उपभोक्ताओं को रूबी, पन्ना और नीलम जड़े गहने खरीदने के लिए और खर्च करना पड़ेगा। 

 

रफ (बिना तराशे गए) कलर्ड जैम्स स्टोन, रफ सैमी प्रीशियस स्टोन्स,रफ सिंथैटिक जैम स्टोन,पॉलिशड और रफ  क्यूबिक जिर्कोनिया पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़कर 0.5 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले इन कीमती पत्थरों पर कोई ड्यूटी नहीं लगती थी। अलग-अलग तरह के रत्नों पर कस्टम ड्यूटी बढऩे से एक्सपोर्टर्स भी प्रभावित होंगे।

 

घरेलू बाजार में उपभोक्ता शुद्ध गोल्ड ज्वैलरी की तुलना में रत्न जड़ित आभूषणों को तरजीह दे रहे थे क्योंकि पिछले एक साल में सोने की कीमत 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के नैशनल सैक्रेटरी सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि अब रत्न जड़ित आभूषणों की खपत घट सकती है क्योंकि ड्यूटी की वजह से इनके भाव बढ़ जाएंगे।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!