कैमरा-लैपटॉप खरीदने का है प्लान तो जल्दी कीजिए, हो सकते हैं महंगे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Aug, 2020 11:53 AM

if you have got a plan to purchase a camera laptop then hurry up

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद से ही भारत सरकार द्वारा चुन चुनकर चीन की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस बीच भारत सरकार ने एक नया कदम उठाने जा रही है।

बिजनेस डेस्कः भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद से ही भारत सरकार द्वारा चुन चुनकर चीन की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस बीच भारत सरकार ने एक नया कदम उठाने जा रही है। सरकार चीन से आयात होने वाले 20 प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी में है। इसमें लैपटॉप, कैमरा, टेक्सटाइल प्रोडक्ट और एल्युमिनियम प्रोडक्ट शामिल हैं। वहीं कुछ स्टील आइटम पर इंपोर्ट लाइसेंसिंग लगाई जा रही है, जो चीन से आयात पर तमाम प्रतिबंध लगाने के कदम का हिस्सा है। 

PunjabKesari

फिलहाल कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के सामने है, जिसने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से आया ये प्रस्ताव पहले ही ठुकरा दिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेवेन्यू विभाग कुछ टैरिफ बढ़ाने की घोषणा करने की तैयारी में है।

PunjabKesari

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह सिर्फ चीन पर लगाई जाने वाली ड्यूटी नहीं है, बल्कि पूरी ही कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की कोशिश है। हालांकि, इसके पीछे आइडिया उन प्रोडक्ट पर फोकस करना है जो चीन से भारी मात्रा में भारत द्वारा आयात किया जाता है। हाल फिलहाल के हफ्तों में सरकार ने पाया है कि चीन से रिश्ते बिगड़ने के बाद भारत की तरफ से फ्री ट्रेड एग्रिमेंट वाले देशों से बहुत सारा आयात हो रहा है, खासकर वियतनाम और थाईलैंड जैसे एशियन देश।

PunjabKesari

कहा जा रहा है कि रेवेन्यू विभाग की ओर से कोई कदम ना उठाने के चलते कॉमर्स विभाग ने टायर और टीवी जैसी चीजों पर आयात लाइसेंसिंग लागू करने का फैसला किया है। वहीं लाइसेंसिंग एजेंसी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड की ओर से कुछ स्टील के प्रोडक्ट के आयात पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। आयात प्रतिबंधों के अलावा मोदी सरकार ने 59 चीनी ऐप भी बैन कर दिए हैं। ये सब सीमा पर भारत और चीन के बीच खूनी झड़प के बाद हुआ है, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!