90 दिन में फ्लैट सरेंडर किया तो वापस मिलेगी राशि

Edited By Pardeep,Updated: 09 Aug, 2019 05:04 AM

if you surrender the flat in 90 days you will get the amount back

डीडीए की आवासीय योजना 2019 के ड्रा में सफल होने के बाद भी यदि साइज अथवा आस-पास के इलाके के आधार पर फ्लैट की कीमत अधिक महसूस हो रही है और फ्लैट सरेंडर करने का विचार है तो डीडीए ने इसके लिए समयसीमा निर्धारित कर दी है। यदि मांग पत्र-आवंटन पत्र जारी...

नई दिल्ली: डीडीए की आवासीय योजना 2019 के ड्रा में सफल होने के बाद भी यदि साइज अथवा आस-पास के इलाके के आधार पर फ्लैट की कीमत अधिक महसूस हो रही है और फ्लैट सरेंडर करने का विचार है तो डीडीए ने इसके लिए समयसीमा निर्धारित कर दी है। यदि मांग पत्र-आवंटन पत्र जारी होने के 90 दिन के भीतर आवेदन किया तो दस फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक पंजीकरण राशि काटी जाएगी। लेकिन 90 दिन के पश्चात पंजीकरण की पूरी राशि डीडीए की हो जाएगी। वैसे असफल आवेदकों की राशि लौटाने के लिए डीडीए ने एक सप्ताह का समय भी तय कर दिया है। इस समयावधि में ही आवेदकों के बैंक में पंजीकरण राशि पहुंच जाएगी।

डीडीए अधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी कारण से सफल आवेदक भी अपना  फ्लैट सरेंडर करना चाहेंगे तो उनके पास मांग पत्र जारी होने से लेकर 90 दिन तक का समय है। डीडीए अधिकारी ने कहा कि पंजीकरण राशि वापसी के लिए चार तरह की श्रेणी बनाई है। इसमें ड्रा की तिथि से तथा मांग एवं आबंटन-पत्र जारी करने की तिथि से 15 दिन तक यदि फ्लैट सरेंडर के लिए आवेदन किया तो पूरी पंजीकरण राशि आवेदकों के खाते में भेज दी जाएगी।

लेकिन 16 से तीस दिन के बीच ऐसा करने वालों को दस फीसदी राशि काटकर दी जाएगी। जबकि 31 से 90 दिन तक फ्लैट सरेंडर करने वालों को पचास फीसदी राशि काटकर लौटाई जाएगी। लेकिन यदि 90 दिन के बाद किसी ने फ्लैट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया तो फिर पंजीकरण राशि पूरी डीडीए के पास रहेगी। आवेदक को कोई रकम नहीं दी जाएगी। 

फ्लैट की श्रेणीवार पंजीकरण राशि

  • ईडब्ल्यूएस-जनता   (25 हजार)
  • एलआईजी-वन बेडरूम (1 लाख)
  • एमआईजी-टू बेडरूम (2 लाख)
  • एचआईजी-3 बेडरूम  (2 लाख) 


फ्लैट सरेंडर करने वालों में 400 ऑफलाइन आवेदन भी
हालांकि डीडीए ने इस बार सब-कुछ डिजिटल फार्मेट में तब्दील कर अपनी आवासीय योजना लांच की थी। लेकिन फ्लैट सरेंडर करने वालों में से करीब 400 से अधिक लेागों ने विभाग में जाकर आवेदन जमा किया है। फ्लैट वापसी के लिए ऑफलाइन आवेदन करने वालों ने खुद को कंप्यूटर इंटरनेट में अधिक पारंगत न होने की बात भी कही है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!