यात्रीगण कृपया ध्यान देंः कोरोना से बचना है तो खुद का कंबल लेकर चलें, रेलवे ने बंद की ये सर्विस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Mar, 2020 10:25 AM

if you want to avoid corona then take your own blanket

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं। वेस्टर्न रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की तरफ से बयान जारी कर कहा कि...

बिजनेस डेस्कः देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं। वेस्टर्न रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की तरफ से बयान जारी कर कहा कि एसी कोच में मिलने वाली कंबल की रोजाना सफाई नहीं होती है।

PunjabKesari

घर से कंबल लेकर करें यात्रा
वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब रेलवे कंबल नहीं देगी। उनका कहना है कि कंबलों की रोजाना सफाई नहीं होती, इसलिए यह फैसला लिया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं। हालांकि मजबूरी के लिए बेडशीट उपलब्ध होगी।

PunjabKesari

सभी ट्रेनों में किए जा रहे हैं ये उपाय
इसके अलावा संक्रमण को रोकने के लिए एसी के हर कोच से कुछ दिनों के लिए पर्दे हटा दिए जाएंगे। कोरोना के वायरससे बचाव के लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने कई सख्त कदम उठाए हैं। यात्री की सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रेनों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है।

Image result for ac coach blankets

रेलवे द्वारा उठाए जा रहे हैं ये कदम

  • सभी डिविजन के डिब्बों के अंदर की पूरी सफाई करने को कहा गया।
  • तत्काल प्रभाव से सभी ट्रेनों की एसी कोचों से पर्दे हटाए जा रहे है।
  • सभी बोगियों की सफाई लाईसोल जैसे उपयुक्त कीटनाशक से करने का निर्देश जारी किया गया है।
  • रखरखाव के दौरान ईएमयू और डेमो कोचों में कीटनाशक दवा का छिड़काव हो।
  • सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से सफाई का निर्देश दिया गया है।
  • यात्रियों द्वारा उपयोग की जाने वाली चीजों को कीटाणु रहित रखने को कहा गया है।
  • स्टेशनों पर लगे बेंच और कुर्सियों, वॉशबेसिन, बाथरूम डोर, नॉब्स आदि कीटाणुरहित रखने को कहा गया है।
  • सभी कोचों में तरल साबुन का स्टॉक प्रयाप्त मात्रा में रखने को कहा गया है।

अब तक 96 मरीज
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक इसके 96 मरीज पाए जा चुके हैं और दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि 10 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। भारत ने शनिवार को इसे आपदा घोषित किया है। एहतियात के तौर पर कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!