इफको ने यूरिया को छोड़ अन्य उर्वरकों का खुदरा मूल्य 50 रुपए प्रति पैकेट कम किया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Oct, 2019 02:13 PM

iffco reduces retail price of fertilizers other than urea by rs 50 per packet

इफको ने वैश्विक स्तर पर कच्ची सामग्रियों तथा तैयार उर्वरकों के दाम में आ रही कमी के मद्देनजर डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) समेत जटल उर्वरकों का खुदरा मूल्य शुक्रवार को प्रति पैकेट 50 रुपए तक कम कर दिया। इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस.अवस्थी ने

नई दिल्लीः इफको ने वैश्विक स्तर पर कच्ची सामग्रियों तथा तैयार उर्वरकों के दाम में आ रही कमी के मद्देनजर डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) समेत जटल उर्वरकों का खुदरा मूल्य शुक्रवार को प्रति पैकेट 50 रुपए तक कम कर दिया। इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस.अवस्थी ने कहा, ‘‘कच्ची सामग्रियों तथा तैयार उर्वरकों के दाम में वैश्विक स्तर पर आ रही कमी को देखते हुए हमने डीएपी तथा सभी जठिल उर्वरकों का खुदरा मूल्य कम किया है।'' 

उन्होंने कहा कि इफको ने डीएपी के 50 किलोग्राम के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 50 रुपए घटाकर 1,250 रुपए कर दिया है। इसी तरह एनपीके-1 और एपनीके-2 के पैकेट का दाम 50-50 रुपए घटाकर क्रमश: 1,200 रुपए और 1,210 रुपए कर दिया गया है। एनपी कॉम्पलैक्स का दाम भी 50 रुपए घटाकर 950 रुपए किया गया है। 

अवस्थी ने कहा कि संशोधित कीमतों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल है। नयी कीमतें 11 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। नीम कोटेड यूरिया के 45 किलोग्राम के पैकेट की कीमत 266.50 रुपए ही रहेगी। इफको ने इससे पहले डीएपी और जटिल उर्वरकों का भाव इस साल जुलाई में कम किया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!