आयात शुल्क, रुपए में गिरावट से कैलिफोर्निया से अखरोट निर्यात पर असर

Edited By Supreet Kaur,Updated: 14 Oct, 2018 02:04 PM

import duties impact on walnut exports from california due to rupee fall

कैलिफोर्निया वॉलनेट कमीशन (सीडब्ल्यूसी) ने कहा कि 100 प्रतिशत आयात शुल्क और रुपए में गिरावट से भारत को अखरोट के निर्यात पर असर पड़ा। अखरोट के फायदों को देखते हुए भारत में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। सीडब्ल्यूसी की वरिष्ठ विपणन निदेशक...

सैन फ्रांसिस्कोः कैलिफोर्निया वॉलनेट कमीशन (सीडब्ल्यूसी) ने कहा कि 100 प्रतिशत आयात शुल्क और रुपए में गिरावट से भारत को अखरोट के निर्यात पर असर पड़ा। अखरोट के फायदों को देखते हुए भारत में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। सीडब्ल्यूसी की वरिष्ठ विपणन निदेशक (अंतरराष्ट्रीय) पामेला ग्रेविट ने बताया कि रुपए में गिरावट और 100 प्रतिशत आयात शुल्क के कारण कैलिफोर्निया से भारत को होने वाले अखरोट निर्यात गिर सकता है।

उन्होंने कहा, भारत सरकार ने अखरोट पर आयात शुल्क को 2017-18 में बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया है, जिससे भारत को होने वाले निर्यात में गिरावट की आशंका है। पहले इस पर 30.9 प्रतिशत आयात शुल्क था। शुल्क की वजह से अखरोट की कीमतों में वृद्धि हुई है और यह मांग को प्रभावित कर रही है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर करीब 30,000-35,000 टन का उत्पादन करता है। भारत में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है और वर्तमान में यह करीब 45,000 टन है। सीडब्ल्यूसी ने चार साल पहले भारत को अखरोट निर्यात करना शुरू किया था और 2017-18 में उसने 10,468.43 टन का निर्यात किया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!