चुनावी बॉन्ड को लेकर RTI में अहम खुलासा, केवल नई दिल्ली में भुनाए गए 80.6% बॉन्ड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Jul, 2019 05:30 PM

important disclosure of rti in electoral bonds only 80 6 of the

सूचना के अधिकार (आरटीआई) से खुलासा हुआ है कि सियासी दलों को चंदा देने के लिए मार्च 2018 से मई 2019 के बीच कुल 5,851.41 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे गए। गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से 80.6 प्रतिशत बॉन्ड सिर्फ नई दिल्ली में भुनाए गए जहां...

इंदौरः सूचना के अधिकार (आरटीआई) से खुलासा हुआ है कि सियासी दलों को चंदा देने के लिए मार्च 2018 से मई 2019 के बीच कुल 5,851.41 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे गए। गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से 80.6 प्रतिशत बॉन्ड सिर्फ नई दिल्ली में भुनाए गए जहां प्रमुख सियासी दलों के राष्ट्रीय मुख्यालय स्थित हैं। 

मध्यप्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने दो अलग-अलग अर्जियों पर सूचना के अधिकार के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से मिले आंकड़े साझा किए। यह जानकारी चुनावी बॉन्डों की बिक्री और इन्हें भुनाए जाने के शुरूआती 10 चरणों पर आधारित है। उन्होंने बताया कि आलोच्य अवधि में नई दिल्ली में कुल 874.50 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड बिके, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में इस रकम के मुकाबले पांच गुना से भी ज्यादा 4,715.58 करोड़ रुपए के बॉन्ड भुनाए गए। मुंबई में 1,782.36 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे गए लेकिन वहां इनमें से केवल 7% यानी 121.13 करोड़ रुपए के बॉन्ड ही भुनाए गए। इसी तरह कोलकाता में करीब 1,389 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्डों की बिक्री हुई और वहां 167.50 करोड़ रुपए के बॉन्ड (12%) भुनाए। 

बेंगलुरू में करीब 195 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे गए लेकिन उनमें से वहां इनमें से महज 1.5 करोड़ रुपए यानी एक प्रतिशत बॉन्ड ही भुनाए गए। हैदराबाद में 806.12 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड बिके और 512.30 करोड़ रुपए के बॉन्ड भुनाए गए। भुवनेश्वर में 315.76 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड बिके और 226.50 करोड़ रुपए के बॉन्ड भुनाए गए। चेन्नई में 184.20 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड बिके और 51.55 करोड़ रुपए के बॉन्ड भुनाए गए। आलोच्य अवधि के दौरान देश भर में मार्च 2018 से मई 2019 के बीच 5,851.41 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे गए। 

कुल 10 चरणों में बंटी इस अवधि के दौरान 5,831.16 करोड़ रुपए के बॉन्ड भुनाए गए यानी 20.25 करोड़ रुपए के शेष बॉन्ड तय समय-सीमा में भुनाए नहीं जा सके और नियमानुसार इनकी वैधता समाप्त हो गई। आलोच्य अवधि में गांधीनगर, गुवाहाटी, जयपुर, रायपुर, पणजी, तिरुअनंतपुरम और विशाखापत्तनम में कुल 279.70 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड बिके लेकिन सातों शहरों में एक भी बॉन्ड नहीं भुनाया गया। शुरूआती 10 चरणों के दौरान 13 शहरों-अगरतला, आइजोल, बादामी बाग (श्रीनगर), भोपाल, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा, पटना, रांची, शिलॉन्ग और शिमला में एक भी चुनावी बॉन्ड नहीं बिका। लेकिन बादामी बाग, पटना, रांची और गंगटोक में कुल 17.5 करोड़ रुपए के बॉन्ड भुनाए गए।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!