आज होगी GST परिषद की अहम बैठक, इलेक्ट्रिक वाहनों पर घट सकता है टैक्स

Edited By Supreet Kaur,Updated: 25 Jul, 2019 09:50 AM

important meeting of gst council today tax can be reduced on electric vehicles

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी परिषद की 36वीं बैठक होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स में कमी के प्रस्ताव पर निर्णय किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में सौर ऊर्जा उत्पादक प्रणालियों एवं विंड टर्बाइन परि....

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी परिषद की 36वीं बैठक होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स में कमी के प्रस्ताव पर निर्णय किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में सौर ऊर्जा उत्पादक प्रणालियों एवं विंड टर्बाइन परियोजनाओं पर जीएसटी लगाए जाने के बाबत उनमें वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यांकन के विषय में भी फैसला किया जाएगा।
PunjabKesari
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी बैठक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह जीएसटी परिषद की दूसरी बैठक और आम बजट के बाद पहली बैठक होगी। यह बैठक दोपहर 3.30 बजे होगी। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। परिषद ने पिछले महीने आयोजित अपनी बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों, इलेक्ट्रिक चार्जरों एवं ई-वाहन किराए पर लेने पर जीएसटी लगाने से जुड़े मुद्दे को अधिकारियों की समिति को भेज दिया था। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों की समिति की सिफारिशों को परिषद के समक्ष रखे जाने की संभावना है।
PunjabKesari
सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर होगा विचार
ई-वाहनों के घरेलू स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देने को केंद्र ने जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश की है। पेट्रोल और डीजल कारों एवं हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी की दर पहले से 28 प्रतिशत पर है। साथ ही इन पर उपकर भी लिया जाता है। परिषद सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कर ढांचे पर भी विचार करेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मई में जीएसटी परिषद को कर ढांचे पर फिर से विचार करने को कहा था।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!