Pensioners के लिए जरूरी खबर, फौरन कर लें ये काम, वर्ना रुक सकती है पेंशन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Nov, 2024 12:20 PM

important news for pensioners do this work immediately

केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों को सूचित किया है कि वे अपनी पेंशन जारी रखने के लिए 30 नवंबर 2024 तक जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करें। ऐसा न करने पर दिसंबर महीने से पेंशन भुगतान रुक सकता है।

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों को सूचित किया है कि वे अपनी पेंशन जारी रखने के लिए 30 नवंबर 2024 तक जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करें। ऐसा न करने पर दिसंबर महीने से पेंशन भुगतान रुक सकता है। 

कौन-कब जमा कर सकता है जीवन प्रमाण पत्र?

80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेंशनर्स:
जमा करने की अवधि: 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2024 तक।

60 वर्ष से अधिक अन्य पेंशनर्स:
जमा करने की अवधि: 1 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक।

पिछले साल जमा किया गया लाइफ सर्टिफिकेट:

  • केवल 30 नवंबर 2024 तक वैध।
  • नए प्रमाण पत्र के बिना पेंशन बंद हो सकती है।

जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने का क्या होगा असर?

  • 30 नवंबर 2024 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने पर पेंशन भुगतान रुक जाएगा।
  • प्रमाण पत्र जमा करने पर बकाया पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा।
  • अगर प्रमाण पत्र तीन साल तक जमा नहीं किया गया, तो सक्षम प्राधिकरण की मंजूरी के बाद ही पेंशन पुनः शुरू होगी।

जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा करें?

डोर स्टेप बैंकिंग:

  • बैंक के मोबाइल ऐप, वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर के जरिए बुकिंग करें।
  • बैंक अधिकारी घर आकर प्रमाण पत्र लेंगे।
  • कुछ बैंक यह सेवा मुफ्त में देते हैं, जबकि अन्य मामूली शुल्क लेते हैं।

जीवन प्रमाण पोर्टल:

  • घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया।
  • आधार नंबर और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की आवश्यकता।

पोस्टमैन के जरिए:

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB): पोस्टमैन घर आकर प्रमाण पत्र लेंगे।

उमंग ऐप:

  • UMANG ऐप: आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत।
  • प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करें।

PDAs (Post Office/Banks):

खुद पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर फॉर्म भरें और प्रमाण पत्र जमा करें।

फेस ऑथेंटिकेशनः

  • गूगल प्ले स्टोर से "Aadhaar Face RD Application" डाउनलोड करें।
  • चेहरे की पहचान के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करें।

पेंशन जारी रखने के लिए कार्रवाई करें

सरकार ने पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए सभी सुविधाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदान की हैं। समय पर यह काम पूरा करके अपनी पेंशन सुनिश्चित करें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!