PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, 12 दिसबंर तक नहीं किया यह काम तो नहीं कर पाएंगे ट्रांजैक्शन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Nov, 2022 03:26 PM

important news for pnb customers if this work is not done till december

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों को 12 दिसंबर, 2022 तक अपना केवाईसी (know-your-customer) अपडेट करने को कहा है। बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों के अकाउंट में केवाईसी अपडेट होना है, उन्हें

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों को 12 दिसंबर, 2022 तक अपना केवाईसी (know-your-customer) अपडेट करने को कहा है। बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों के अकाउंट में केवाईसी अपडेट होना है, उन्हें रजिस्टर्ड एड्रेस और मोबाइल पर एसएमएस (SMS) के जरिए दो नोटिस भेजे गए हैं। अगर उन्होंने 12 दिसंबर, 2022 तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराया तो उन्हें अकाउंट से पैसों का लेनदेन बंद हो सकता है। पीएनबी ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है। इसमें कहा गया है कि आरबीआई के नियमों के मुताबिक केवाईसी अपडेट करने अनिवार्य है।

बैंक का कहना है कि उसने 20 नवंबर और 21 नवंबर, 2022 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी केवाईसी अपडेट के बारे में जानकारी पोस्ट की थी। साथ ही अखबारों में भी नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कहा गया था कि आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है। अगर आपके अकाउंट का केवाईसी अपडेट 30 सितंबर, 2022 तक ड्यू था तो आपको पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है। 12 दिसंबर तक अपना केवाईसी अपडेट करवा दें। ऐसा नहीं करने पर आपके अकाउंट से लेनदेन बंद हो सकता है।

कैसे होगा केवाईसी

केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको पहचान और एड्रेस प्रूफ, फोटो, पैन, आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा। आप मेल भेजकर यह काम कर सकते हैं। साथ ही यह प्रोसेस आप बैंक की शाखा में जाकर में भी करवा सकते हैं। बैंक ने साफ किया है कि केवाईसी अपडेट के लिए बैंक की ओर से किसी भी ग्राहक को फोन नहीं किया जाता है। इसलिए आप किसी भी तरह के झांसे में न आएं। बैंक का कहना है कि अगर आपको किसी भी तरह की समस्या है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है। बैंक का नंबर 1800 180 2222, 1800 103 2222 और 0120-2490000 है। आप इन नंबरों पर संपर्क करके पता कर सकते हैं कि आपका केवाईसी पेंडिंग है या नहीं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!