जनवरी में कार बिक्री पर लगी ब्रेक

Edited By ,Updated: 13 Feb, 2016 01:52 PM

in january car sales on the brakes

भारत में 14 महीने की सतत् वृद्धि के बाद कारों की बिक्री में जनवरी में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

नई दिल्ली: भारत में 14 महीने की सतत् वृद्धि के बाद कारों की बिक्री में जनवरी में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। सोसायटी ऑफ  इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,68,303 इकाइयों की रही जो गत वर्ष इसी अवधि में 1,69,527 इकाइयों की थी।

 
 
हालांकि, वाहन कम्पनियां सवारी वाहन खंड को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें अगले वित्त वर्ष में इस खंड में बिक्री 8.12 प्रतिशत बढऩे की उम्मीद है। आलोच्य माह में सवारी वाहनों की कुल बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 2,32,016 इकाइयों की रही जो गत वर्ष जनवरी में 2,09,086 इकाइयों की थी।
 
 
किसने क्या बेचा
 
मारुति के सवारी वाहनों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 1,06,383 इकाइयों की रही। वहीं हुंडई मोटर के सवारी वाहनों की बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़कर 38,016 इकाइयों की रही। इसी तरह होंडा कार्स की यात्री कारों की बिक्री 8.36 प्रतिशत बढ़कर 16,613 इकाइयों की रही। टाटा मोटर्स की घरेलू कार बिक्री 19.65 प्रतिशत घटकर 9,350 इकाइयों की रही। 
 
वहीं दूसरी ओर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री 13.39 प्रतिशत बढ़कर 21,034 इकाइयों की रही। मोटरसाइकिलों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 8,72,325 इकाइयों की रही। हीरो मोटो कॉर्प की मोटरसाइकिलों की बिक्री 1.93 प्रतिशत घटकर 4,60,066 इकाइयों की रही, जबकि इस दौरान बजाज ऑटो की बिक्री 9.24 प्रतिशत बढ़कर 1,40,853 इकाइयों की रही। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की मोटरसाइकिलों की बिक्री 15.6 प्रतिशत घटकर 1,25,772 इकाइयों की रही। स्कूटर की बिक्री 7.85 प्रतिशत बढ़कर 4,36,707 इकाई हो गई।
 
जनवरी में सवारी कारों की बिक्री में मामूली गिरावट रही। कम्पनियों द्वारा भारी छूट की पेशकश किए जाने से लोगों ने एक महीने पहले दिसम्बर में ही खरीदारी कर ली। हालांकि, यात्री कारों की बिक्री में गिरावट अस्थायी है। कुल सवारी वाहनों की बिक्री 8.12 प्रतिशत के दायरे में बढऩे जबकि चालू वित्त वर्ष में बिक्री 6.8 प्रतिशत बढऩे की उम्मीद है। -विष्णु माथुर, महानिदेशक (सियाम)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!