जून में डिजायर, स्विफ्ट ने आल्टो को पीछे छोड़ा, दौड़ में विटारा ब्रेजा से आगे निकली क्रेटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jul, 2018 07:24 PM

in june dzire swift left the alto behind in the race

मारुति सुजुकी इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर और प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट ने जून महीने में बिक्री के मामले में कंपनी के ही आल्टो मॉडल को पीछे छोड़ दिया है।

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर और प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट ने जून महीने में बिक्री के मामले में कंपनी के ही आल्टो मॉडल को पीछे छोड़ दिया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार जून में शीर्ष दस यात्री वाहनों (पीवी) की सूची में प्रवेश स्तर की हैचबैक आल्टो तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया की एसयूवी क्रेटा ने जून में बिक्री के मामले में मारुति की विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया। वहीं होंडा की नई अमेज शीर्ष दस की सूची में आ गई। उसने सूची से मारुति की छोटी कार सेलेरियो को बाहर कर दिया।

सियाम के आंकड़ों के अनुसार जून में शीर्ष दस यात्री वाहनों की सूची में छह मॉडल मारुति के, तीन हुंदै के और एक होंडा कार्स इंडिया से रहा। जून, 2018 में मारुति की डिजायर की बिक्री 18,758 इकाइयों की रही, जो एक साल पहले समान महीने में 12,050 इकाई रही थी।

कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट 18,171 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में इसकी 9,902 इकाइयां बिकी थीं। मारुति की आल्टो 18,070 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 14,856 आल्टो कारें बेची थीं। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,850 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। पिछले साल बलेनो 9,057 इकाइयों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर थी।

वैगन आर 11,311 इकाइयों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही। पिछले साल 10,668 इकाइयों के आंकड़े के साथ यह चौथे स्थान पर थी। मारुति की हुंदै की एलीट आई 20 11,262 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही। कंपनी की एसयूवी क्रेटा 11,111 इकाई के साथ सातवें स्थान पर रही। मारुति की विटारा ब्रेजा 10,713 इकाइयों के साथ आठवें और हुंदै की हैचबैक ग्रैंड आई 10 10,343 इकाइयों के साथ नौवें स्थान पर रही। पिछले साल यह 12,317 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर थी। होंडा की नई पीढ़ी की सेडान अमेज 9,103 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही। जून, 2017 में यह शीर्ष दस वाहनों में शामिल नहीं थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!