पीयूष गोयल बोले- ब्याज दरों में कटौती से अर्थव्यवस्था को मिलेगा प्रोत्साहन, कर्ज होगा सस्ता

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Feb, 2019 04:04 PM

incentives to be given to the economy by cutting interest rates goyal

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा और छोटे कारोबारियों तथा घर के खरीदारों को सस्ता कर्ज उपलब्ध हो सकेगा।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा और छोटे कारोबारियों तथा घर के खरीदारों को सस्ता कर्ज उपलब्ध हो सकेगा। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को चौथाई प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक के इस कदम से ब्याज दरें नीचे आएंगी।

गोयल ने ट्वीट किया कि रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत करने और अपने को रुख को बदलकर ‘तटस्थ’ करने के फैसले से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे छोटे कारोबारियों, घर खरीदारों को सस्ता कर्ज उपलब्ध हो सकेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रिजर्व बैंक के फैसले का स्वागत करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि यह काफी संतुलित और अग्रसारी नीतिगत समीक्षा है। गर्ग ने ट्वीट किया कि वृद्धि और मुद्रास्फीति का आकलन वास्तविकता के करीब है। उन्होंने रिजर्व बैंक द्वारा अपने रुख को बदलकर तटस्थ करने और रेपो दर में चौथाई प्रतिशत की कटौती के फैसले का स्वागत किया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!