दाल-सब्जी के बाद दूध, चीनी और चायपत्ती के बढ़े दाम, देखें रेट लिस्ट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Dec, 2020 05:55 PM

increased prices of milk sugar and tea leaves after lentils check rate list

महंगी दालों और सब्जियों ने तो पहले से ही रसोई के बजट को बिगाड़ रखा है लेकिन अब चीनी, दूध और चाय पत्ती की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है। पिछले एक हफ्ते में चीनी के भाव में 9.32 फीसदी का उछाल आया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट

बिजनेस डेस्कः महंगी दालों और सब्जियों ने तो पहले से ही रसोई के बजट को बिगाड़ रखा है लेकिन अब चीनी, दूध और चाय पत्ती की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है। पिछले एक हफ्ते में चीनी के भाव में 9.32 फीसदी का उछाल आया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार, 30 नवंबर को देश के खुदरा बाजार में चीनी का औसत मूल्य 39.68 रुपए प्रति किलो था जो कि 7 दिसंबर को बढ़कर 43.38 रुपए हो गया है। इसके अलावा खुली चाय के रेट्स में भी करीब 11.57 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। चाय पत्ती का रेट 238.42 रुपए से बढ़कर 266 रुपए पर पहुंच गए हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा दूध के भाव में भी करीब 7 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है। दूध का भाव 46.74 रुपए से बढ़कर 50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

PunjabKesari

शादियों के सीजन में टमाटर हुआ और लाल
टमाटर की कीमतों में इस हफ्ते सबसे ज्यादा उछाल आया है। 30 नवंबर की तुलना में 7 दिसंबर को टमाटर 37.87 फीसदी महंगा है। आज टमाटर का औसत भाव 49.88 रुपए प्रतिकलो है, जो 30 नवंबर को 36.18 रुपए था। हालांकि आलू-प्याज की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। इस अवधि में आलू 4.17 फीसदी सस्ता होकर 46.31 रुपए प्रति किलो से 44.38 रुपए पर आ गया है। जबकि, प्याज 4.36 फीसदी गिरकर 55.03 रुपए से 52.63 रुपए पर आ चुका है।

PunjabKesari

सोया तेल हुआ महंगा, सरसों-मूंगफली के भाव गिरे
इस एक हफ्ते में अधिकतर खाद्य तेलों के भावों में गिरावट देखी गई। पैक पाम तेल 102 रुपए से 92 रुपए, सूरजमुखी तेल 124 से 123, मूंगफली तेल 156 से 145 और सरसों तेल भी 135 से 132 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। केवल सोया तेल की कीमतों में 6 फीसदी का उछाल देखा गया, इसकी औसत कीमत अब 106 से 113 रुपए पर पहुंच गई है। 

PunjabKesari

सस्ता हुआ आटा-चावल और गेहूं
मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी को गेहूं, चावल और आटे के भाव में राहत मिली है। गेहूं के भाव में करीब 19.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस समय गेहूं का भाव 29 रुपए से फिसलकर 24 रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा खुदरा बाजार में आटे का भाव 32 रुपए से फिसलकर 28 रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा चावल के रेट में भी गिरावट हुई है। वहीं चना और उड़द दाल सस्ते हुए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!