भारत में कच्चे तेल की मांग वृद्धि ने चीन को लगातार तीसरे साल पछाड़ा

Edited By ,Updated: 16 Jan, 2017 12:04 PM

india  s crude oil demand growth for the third consecutive year  overtaken china

भारत की कच्चे तेल की खपत वृद्धि दर इस साल 7-8% रहेगी जो कि लगातार तीसरे साल चीन की कच्चे तेल की मांग वृद्धि से अधिक होगी।

नई दिल्ली: भारत की कच्चे तेल की खपत वृद्धि दर इस साल 7-8% रहेगी जो कि लगातार तीसरे साल चीन की कच्चे तेल की मांग वृद्धि से अधिक होगी। यह बात प्लाटटस एनालायटिक्स के एक नोट में कही गई है। नोट के अनुसार इस क्षेत्र पर नोटबंदी का प्रभाव छोटी सी अवधि के लिए रह सकता है। इसके मुताबिक एलपीजी और वाहन ईंधन की मांग भी बढेगी जबकि नयी पेट्रोकेमिकल परियोजनाओं से नेप्था की मांग को फायदा मिलेगा।

प्लाट्स के अनुसार, ‘भारत में तेल की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि इस बात की ओर इशारा करती है कि 2017 में भारत एशियाई वृद्धि का अग्रणी बना रहेगा।’ ‘लगातार तीसरे साल भारत की तेल मांग वृद्धि चीन की मांग वृद्धि से अधिक रही है। प्लाट्स एनालायटिक्स के अनुसार वर्ष 2017 में इसके 7% बढ़कर 41.30 लाख बैरल प्रतिदिन रहने का अनुमान है। जबकि चीन में इसकी मांग 3% बढ़कर 115 लाख बैरल प्रतिदिन रहने का अनुमान है।’

इसमें कहा गया है, ‘भारत में हालांकि तेल की खपत वृद्धि के लिए कारक काफी मजबूत है लेकिन 2017 के शुरुआती महीनों में धीमी वृद्धि की वजह नोटबंदी हो सकती है। इससे 2017 में कुल खपत वृद्धि 2016 के 9% के मुकाबले कुछ हल्की रह सकती है।’
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!