भारत ने अक्टूबर-जनवरी में 30.68 लाख टन चीनी निर्यात किया: उद्योग संगठन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Feb, 2022 08:22 AM

india exported 30 68 lakh tonnes of sugar in october january industry body

चीनी मिलों ने एक अक्टूबर से शुरू मौजूदा विपणन वर्ष में 30.68 लाख टन चीनी का निर्यात किया। उद्योग संगठन ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (एआईएसटीए) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसमें से 6.32 लाख टन चीनी निर्यात को लेकर ले जाने की

नई दिल्लीः चीनी मिलों ने एक अक्टूबर से शुरू मौजूदा विपणन वर्ष में 30.68 लाख टन चीनी का निर्यात किया। उद्योग संगठन ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (एआईएसटीए) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसमें से 6.32 लाख टन चीनी निर्यात को लेकर ले जाने की प्रक्रिया में है। एआईएसटीए के अनुसार, मिलों ने विपणन वर्ष 2021-22 (अक्टूबर-सितंबर) में अब तक बिना सरकारी सब्सिडी के 46 लाख टन चीनी निर्यात का अनुबंध किया है। इस साल चीनी निर्यात बिना सरकार की सब्सिडी के किया जा रहा है।

बयान के अनुसार, मिलों ने इस साल अक्टूबर, 2021 से जनवरी, 2022 तक कुल 30,68,697 टन चीनी का निर्यात किया। संगठन ने कहा, ‘‘भारतीय चीनी मिलों को अपनी चीनी पर अच्छा दाम मिलना जारी है। उन्होंने 19.5 से 20 सेंट (एक सेंट बराबर 0.71 रुपया) प्रति पाउंड (एक पाउंड बराबर 0.45 किलो) की सीमा में चीनी बेची है।’’ महाराष्ट्र और कर्नाटक में मिलों ने कच्ची चीनी 31-31.80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची है। संगठन के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमत 18.25 सेंट प्रति पाउंड है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!