भारत ने विपणन वर्ष 2018-19 में 37 लाख टन चीनी का निर्यात किया

Edited By Supreet Kaur,Updated: 14 Dec, 2019 12:01 PM

india exported 37 lakh tonnes of sugar in marketing year 2018

सरकार ने सितंबर को समाप्त विपणन वर्ष 2018-19 में चीनी के अधिशेष स्टॉक का निपटारा करने के लिए लगभग 37 लाख टन चीनी का निर्यात किया। शुक्रवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी गई। केंद्रीय मंत्री दानवे रावसाहेब दादराव ने कहा कि चीनी ...

नई दिल्लीः सरकार ने सितंबर को समाप्त विपणन वर्ष 2018-19 में चीनी के अधिशेष स्टॉक का निपटारा करने के लिए लगभग 37 लाख टन चीनी का निर्यात किया। शुक्रवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी गई। केंद्रीय मंत्री दानवे रावसाहेब दादराव ने कहा कि चीनी मिलों को उनके एमआईक्यूएम (न्यूनतम सांकेतिक निर्यात कोटा) आवंटन के अनुसार चीनी निर्यात करने की सलाह दी गई थी।

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री दादराव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘देश से अधिशेष चीनी निपटारा करने के लिए, चीनी सत्र 2018-19 (अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019) में निर्यात के लिए मिलवार 50 लाख टन चीनी का एमआईक्यूएम कोटा तय किया गया था।'' उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 के लिए आवंटित मात्रा के मुकाबले लगभग 37 लाख टन निर्यात किया गया है। मंत्री ने कहा कि चीनी निर्यात करने के लिए मिलों पर कोई बाध्यता नहीं थी और वे अपने वाणिज्यिक निर्णय के अनुसार चीनी का निर्यात करने के लिए स्वतंत्र थे। दादाराव ने कहा कि चीनी के पिछले साल के बचे भारी मात्रा वाले स्टॉक तथा चालू चीनी सत्र में चीनी के अधिशेष उत्पादन के अनुमानों के मद्देनजर, सरकार ने वर्ष 2019-20 में निर्यात के मकसद से चीनी मिलों के लिए 60 लाख टन के अधिकतम निर्यात योग्य मात्रा (एमएईक्यू) का आवंटन किया था।

हाल ही में चीनी उद्योग के प्रमुख संगठन इस्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में गन्ने की पेराई देर से शुरु हुई तथा प्रदेश में उत्पादन में भारी गिरावट के कारण अक्टूबर से नवंबर के दौरान चीनी उत्पादन 54 फीसदी घटकर 18.85 लाख टन रह गया। पिछले महीने, इस्मा ने कहा था कि विपणन वर्ष 2019-20 में चीनी का उत्पादन 21.5 फीसदी घटकर 2.6 करोड़ टन रहने का अनुमान है। उसने एक अक्टूबर की स्थिति के अनुसार चीनी का आरंभिक स्टॉक एक करोड़ 45.8 लाख टन होने की सूचना दी थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!