भारत ने लगातार दूसरी बार चीन को पिछाड़ा, वर्ष 2019 में 7.3 और 2020 में 7.5 जीडीपी रहने अनुमान

Edited By Yaspal,Updated: 09 Apr, 2019 08:46 PM

india gdp 7 3 and 7 5 for year 2019 2020

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने भारत की विकास दर वृद्धि का अनुमान बताया है। लगातार दूसरी बार भारत ने विकास दर बढ़ा कर चीन को मात दी है। आईएमएफ का कहना है कि वर्ष 2019 में भारत की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने के सकेंत....

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने भारत की विकास दर वृद्धि का अनुमान बताया है। लगातार दूसरी बार भारत ने विकास दर बढ़ा कर चीन को मात दी है। आईएमएफ का कहना है कि वर्ष 2019 में भारत की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने के सकेंत हैं। वर्ष 2020 में बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान है। आईएमएफ का कहना है कि निवेश में सुधार और उपभोग बढऩे से भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।       

चीन की वृद्धि दर घटने के अनुमान 
आईएमएफ और विश्वबैंक की सालाना ग्रीष्मकालीन बैठक मेें विश्व बैंक का आर्थिक परिस्थिओं पर आईएमएफ ने कहा है कि 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही है। जबकि इस दौरान चीन की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रही। आईएमएफ का अनुमान है कि 2019 में चीन की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत और 2020 में 6.1 प्रतिशत होने का अनुमान है। सूत्रों के मुताबिक कहा है कि 2020 में भारत की वृद्धि दर रफतार पकड़ेगी और 7.3 प्रतिशत पर रहेगी और वर्ष 2020 में 7.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।      

आईएमएक का विचार
आईएमएफ का कहना है कि राष्ट्रीय खाता में किए गए संशोधन में कुछ नरम रुख दिखता है। इसे मद्देनज़र रख कर अक्टूबर की तुलना में 2019 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान में 0.1 प्रतिशत और 2020 के लिए 0.2 प्रतिशत की कमी की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्यम अवधि में भारत की वृद्धि दर 7.75 प्रतिशत पर  टिकेगी। विश्व बैंक का कहना है कि संरचनात्मक और वित्तीय क्षेत्र के सुधारों के क्रियान्वयन के साथ सार्वजनिक ऋण में कटौती के जरिये ही देश की आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं को संरक्षित किया जा सकता है।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!