2027 तक भारत की GDP 6,000 अरब डॉलर होने की उम्मीद: मॉर्गन स्टेनली

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Oct, 2017 01:54 PM

india gdp expected to be 6 000 billion dollars by 2027  morgan stanley

डिजिटलीकरण, अनुकूल जनसांख्यिकी, वैश्वीकरण और सुधारों के चलते आने वाले दशक में भारत दुनिया की सबसे बड़ी.....

नई दिल्लीः डिजिटलीकरण, अनुकूल जनसांख्यिकी, वैश्वीकरण और सुधारों के चलते आने वाले दशक में भारत दुनिया की सबसे बड़ी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने यह संभावना जताई है। मॉर्गन स्टेनली के एक शोध नोट के अनुसार भारत की वाॢषक सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) वृद्धि का रुख लगातार आगे बढऩे वाला रहा है। 1990 के दशक में यह 5.8 फीसदी रहा जो 2000 के दशक में बढ़कर 6.9 फीसदी हो गया। इसी तरह अगले दशक में भी इसके बेहतर रहने की संभावना है।

कंपनी का मानना है कि डिजिटलीकरण से जीडीपी वृद्धि को 0.5 से 0.75 फीसदी की बढ़त मिलेगी और अनुमान है कि 2026-27 तक भारत की अर्थव्यवस्था 6,000 अरब डॉलर की हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर तीन साल के निचले स्तर पर आकर 5.7 फीसदी रही है। इसके पीछे अहम कारण नोटबंदी की वजह से विनिर्माण गतिविधियों का दबाव में रहना है।

विशेषज्ञों का मानना है कि सुधारों की वजह से पिछला साल भारत की जी.डी.पी. वृद्धि के लिए व्यवधान वाला रहा है लेकिन मध्यम अवधि में देश की वृद्धि संभावनाएं बेहतर हैं। कंपनी ने अपने नोट में कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक आने वाले दशक में भारत की सालाना जी.डी.पी. वृद्धि दर 7.1 फीसदी से 11.2 फीसदी के बीच रहेगी। इसी प्रकार 2026-27 तक भारत में 120 अरब डॉलर सकल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आने की उम्मीद है।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!