भारत ने चीन, जापान, तीन अन्य देशों से आयातित डिजिटल प्रिंन्टिंग प्लेट पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

Edited By Pardeep,Updated: 04 Aug, 2020 05:49 AM

india imposes anti dumping duty on imported digital printing plate

रत ने चीन, जापान, कोरिया, ताइवान और वियतनाम से आयातित डिजिटल प्रिन्टिंग प्लेट पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है। घरेलू विनिर्माताओं को इन देशों से होने वाले सस्ते आयात से बचाने के लिये यह कदम उठाया गया है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार ...

नई दिल्लीः भारत ने चीन, जापान, कोरिया, ताइवान और वियतनाम से आयातित डिजिटल प्रिन्टिंग प्लेट पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है। घरेलू विनिर्माताओं को इन देशों से होने वाले सस्ते आयात से बचाने के लिये यह कदम उठाया गया है। 
PunjabKesari
वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने मामले की जांच के बाद शुल्क लगाने की सिफारिश की। जांच में पाया गया कि इन देशों से डिजिटल प्रिन्टिंग प्लेट के आयात में निरपेक्ष रूप से उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘अधिसूचना के तहत डंपिंग रोधी शुल्क पांच साल के लिए प्रभावी होगा।'' 
PunjabKesari
शुल्क 0.13 डॉलर प्रति वर्ग मीटर (एसक्यूएम) से 0.77 डॉलर प्रति वर्ग मीटर की दर से लगाया गया है। डीजीटीआर ने कहा कि इन देशों से भारत को प्लेट का निर्यात सामान्य मूल्य से नीचे पर किया जाता रहा है जिससे डंपिंग की स्थिति पैदा हुई और घरेलू उद्योग को नुकसान हुआ। इन प्लेटों का आयात जांच अवधि (जुलाई 2018 से मार्च 2019) के दौरान बढ़कर 1.632 करोड़ एसक्यूएम रहा जो 2015-16 में 80 लाख एसक्यूएम था। 
PunjabKesari
इस उत्पाद का उपयोग छपाई उद्योग में आंकड़े को कागज या ‘पॉली फिल्म' पर छवि के रूप में स्थानांतरित करने में किया जाता है। एक अलग अधिसूचना में राजस्व विभाग ने कहा कि उसने चीन ने आयातित एनिलाइन पर छह महीने के लिये अस्थायी तौर पर 150.80 प्रति टन तक की दर से डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!