इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जल्द करेगा 650 शाखाओं के साथ शुरूआत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jul, 2018 11:12 AM

india post payments bank to start operations soon with 650 branch

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का अगस्त से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। बैंक की शुरूआत में 650 शाखाएं और करीब 17 करोड़ खाते होंगे। बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से कामकाज शुरू करने की अनुमति मिल गई है।

नई दिल्लीः इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का अगस्त से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। बैंक की शुरूआत में 650 शाखाएं और करीब 17 करोड़ खाते होंगे। बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से कामकाज शुरू करने की अनुमति मिल गई है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश सेठी ने कहा, ‘‘हम परिचालन शुरू करने की उपयुक्त तारीख देख रहे हैं। परिचालन, तकनीक और बाजार की दृष्टि से हम कामकाज शुरू करने के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा कि उसकी पूरी प्रणाली की जांच के बाद रिजर्व बैंक से अनुमति मिलने की पुष्टि की है। बस इसे शुरू करने की अंतिम मंजूरी रिजर्व बैंक से मिलना बाकी है। 

संचार मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत अगस्त में हो सकती है। बैंक का कामकाज शुरू होने की तिथि के बारे में पूछे जाने पर सेठी ने कहा, ‘‘यह जल्द ही होने वाला है।’’ 
 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!