भारत में सोने की डिमांड 12% गिरकर 115.6 टनः WGC

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 May, 2018 12:29 PM

india s gold demand falls by 12 to 115 6 ton in q1 wgc

घरेलू बाजार में ऊंची कीमतें होने की वजह से सोने की डिमांड में गिरावट देखने को मिली है। भारत में इस साल की पहली तिमाही में सोने की डिमांड 12 फीसदी गिरकर 115.6 टन रह गई। वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल (WGC) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

मुंबईः घरेलू बाजार में ऊंची कीमतें होने की वजह से सोने की डिमांड में गिरावट देखने को मिली है। भारत में इस साल की पहली तिमाही में सोने की डिमांड 12 फीसदी गिरकर 115.6 टन रह गई। वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल (WGC) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। काउंसिल के अनुसार, जनवरी-मार्च 2017 में देश में सोने की डिमांड 131.2 टन थी। वहीं, सोने का आयात इस दौरान 50 फीसदी गिरकर 153 टन रह गया, जो पिछले साल जनवरी-मार्च में 260 टन था। 

वैल्‍यू टर्म में 8% घटी मांग 
रिपोर्ट 'गोल्‍ड डिमांड ट्रेंड्स' के अनुसार, वैल्‍यू के संदर्भ में सोने की डिमांड 8 फीसदी गिरकर 31,800 करोड़ रुपए पर आ गई, जो 2017 की इसी अवधि में 34,440 करोड़ रुपए थी। वहीं, पहली तिमाही में कुल गोल्‍ड रिसाइकिल भी 3 फीसदी घटकर 14.1 टन पर आ गया, जो कि पिछले साल जनवरी-मार्च में 14.5 टन पर था। 

क्‍यों गिरी सोने की डिमांड? 
डब्‍ल्‍यूजीसी के एमडी पीआर सोमसुदंरम का कहना है कि सोने की डिमांड घटने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। जिनमें घरेलू बाजार में ऊंची कीमतें, शादी-ब्‍याज के सीजन में कम खरीददारी और बजट में आयात शुल्‍क में कटौती की उम्‍मीदें शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि जीएसटी पर शिफ्ट होने से खासकर असंगठित सेक्‍टर में डिमांड प्रभावित हुई। इसके बाद पी.एन.बी. बैंक घोटाले से ट्रेडिंग सेंटीमेंट बिगड़ा, जो अक्षय तृतीया तक बना रहा। सोमसुंदरन का कहना है कि पहली तिमाही में भारत में सोने के लिए साफ तौर पर अच्‍छा समय नहीं रहा। लोगों ने टैक्‍स उद्देश्‍यों के चलते अन्‍य फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट्स पर ज्‍यादा फोकस किया।  

सोने का आयात 50% गिरा 
इस बीच, सोने का आयात 50 फीसदी गिरकर 153 टन रह गया, जो पिछले साल जनवरी-मार्च में 260 टन था। आयात में कमी की की मुख्‍य वजह सुस्‍त कंज्‍यूमर डिमांड, जीएसटी के बाद स्‍टॉक में कमी और बजट में ड्यूटी कट की उम्‍मीदें रहीं। इस साल आयात के अनुमान के बारे में सोमसुंदरम ने बताया किसोने का आयात कमोबेश उतना ही रह सकता है, जितनी की डिमांड रहेगी। 2018 में सोने की कुल डिमांड 700-800 टन के बीच रह सकती है। सोने की डिमांड बढ़ने को लेकर इंडस्‍ट्री पॉजिटिव है। क्‍योंकि मानसून अच्‍छा रहने का पूर्वानमान, रूरल इनकम बढ़ने और जीडीपी ग्रोथ में तेजी की संभावना है।  

निवेश डिमांड 13% गिरी 
डब्‍ल्‍यूजीसी के अनुसार, जनवरी-मार्च 2018 में निवेश डिमांड भी 13 फीसदी गिरकर 27.9 टन रही गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 32 टन पर थी। वैल्‍यू में बात करें तो सोने की निवेश डिमांड 9 फीसदी घटकर 7660 करोड़ रुपए पर रही। 2017 की पहली तिमाही में यह 8390 करोड़ रुपए थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!