यदि मोदी दोबारा नहीं चुने गए, तो भारत की वृद्धि के लिए जोखिम होगा: चैंबर्स

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jul, 2018 05:21 PM

india s growth at risk if modi is not re elected

अमेरिका के एक शीर्ष उद्योगपति जॉन चैंबर्स का मानना है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद यदि नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलता है

वाशिंगटः अमेरिका के एक शीर्ष उद्योगपति जॉन चैंबर्स का मानना है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद यदि नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलता है तो भारत के प्रभावशाली विकास और समावेशी वृद्धि के लिए यह जोखिम भरा होगा। सिस्को सिस्टम्स के पूर्व कार्यकारी चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चैंबर्स ने कहा कि भारत के पास दुनिया की सबसे मजबूत समावेशी वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था बनने का मौका है।

उन्होंने कहा, ‘‘आपके प्रधानमंत्री में ऐसा करने की क्षमता है। मेरा मानना है कि वह देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं।’’ चैंबर्स ने कल अमेरिका भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) की सालाना लीडरशिप शिखर बैठक के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि यह एक बड़ा जोखिम होगा जबकि उन्हें अपनी सोच को आगे बढ़ाने के लिए एक और मौका नहीं मिलता है। उनसे पूछा गया था कि यदि 2019 में मोदी दोबारा नहीं चुने जाते हैं, तो क्या स्थिति होगी। चैंबर्स ने इस सवाल पर कहा कि वह साहसी हैं। वह हर सुबह उठकर आपके देश के भविष्य के बारे में सोचते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!