भारत का वाहन निर्यात 2020 में 18.87% कम हुआ: सियाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Jan, 2021 03:03 PM

india s vehicle exports decreased by 18 87 in 2020 siam

कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वर्ष 2020 में भारत से वाहनों का निर्यात 18.87 प्रतिशत कम हो गया। वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली।

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वर्ष 2020 में भारत से वाहनों का निर्यात 18.87 प्रतिशत कम हो गया। वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली। सियाम ने कहा कि पिछले साल भारत से 38,65,138 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि 2019 में 47,63,960 वाहनों का निर्यात किया गया था। वाहनों के निर्यात में गिरावट आने का एक मुख्य कारण यात्री वाहनों का निर्यात कम हो जाना रहा। इस दौरान यात्री वाहनों का निर्यात साल भर पहले की 7,06,159 इकाइयों की तुलना में 39.38 प्रतिशत घटकर 4,28,098 इकाइयों पर आ गया। इस दौरान यात्री कारों का निर्यात 47.89 प्रतिशत घटकर 2,76,808 इकाइयों पर आ गया। 2019 में 5,31,226 यात्री कारों का निर्यात किया गया था। 

यूटिलिटी वाहनों का निर्यात भी इस अवधि में 1,71,440 इकाइयों की तुलना में 12.60 प्रतिशत कम होकर 1,49,842 इकाइयों पर आ गया। निर्यात में प्रमुख योगदान देने वाले एक अन्य खंड दोपहिया में भी गिरावट देखने को मिली। इसका निर्यात 34,52,483 इकाइयों से 12.92 प्रतिशत कम होकर 30,06,589 इकाइयों पर आ गया। स्कूटरों का निर्यात 3,72,025 इकाइयों से 37.28 प्रतिशत गिरकर 2,33,327 इकाइयों पर आ गया। 

मोटरसाइकिल का निर्यात भी 2020 में 9.87 प्रतिशत घटकर 27,64,301 इकाई रहा, जो 2019 में 30,67,153 इकाई था। इसी तरह, 2019 में 5,29,454 इकाइयों के निर्यात की तुलना में तीन-पहिया वाहनों का निर्यात 27.71 प्रतिशत कम होकर 3,82,756 इकाइयों पर आ गया। सियाम ने कहा कि कुल वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 2019 की 70,702 इकाइयों की तुलना में 2020 में 36.80 प्रतिशत घटकर 44,687 इकाई रहा। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!