भारत ने 5G स्मार्टफोन बिक्री में नए रिकॉर्ड बनाए, अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Sep, 2024 12:39 PM

india sets new records in 5g smartphone sales overtakes us to take second spot

दुनिया के अधिकांश बड़े कारोबार भारत से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है भारत की बढ़ती जनसंख्या और मांग। इस साल की पहली छमाही में भारत ने 5G स्मार्टफोन बाजार में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

बिजनेस डेस्कः दुनिया के अधिकांश बड़े कारोबार भारत से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है भारत की बढ़ती जनसंख्या और मांग। इस साल की पहली छमाही में भारत ने 5G स्मार्टफोन बाजार में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

रिपोर्ट के अनुसार

  • काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी (Xiaomi), वीवो (Vivo) और सैमसंग (Samsung) जैसे ब्रांड्स के किफायती स्मार्टफोन्स की वजह से भारत, चीन के बाद अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन बाजार बन गया है।
  • वैश्विक स्तर पर 5G स्मार्टफोन की बिक्री में 20% की वृद्धि देखी गई है। एप्पल 25% से अधिक मार्केट शेयर के साथ सबसे अग्रणी स्थान पर है, जिसमें आईफोन 15 और आईफोन 14 सीरीज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
  • सैमसंग 21% से अधिक शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहा, और शाओमी ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया।

भारत में 5G स्मार्टफोन की बिक्री

  • शाओमी ने भारत में तीन अंकों की वृद्धि दर्ज की, जबकि अन्य क्षेत्रों में दो अंकों की वृद्धि देखी गई।
  • वीवो ने भी भारत, चीन और अन्य एशियाई बाजारों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
  • मोटोरोला ने कैरिबियन, लैटिन अमेरिका, भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ टॉप-10 में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया है।

5G स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि

वित्त मंत्री का जिक्र

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में बताया कि एप्पल ने वित्त वर्ष 2023-24 में वैश्विक स्तर पर बनने वाले 14% आईफोन भारत में असेंबल किए हैं।
  • भारत ने वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में चार स्थानों की बढ़त हासिल की है, और मोबाइल फोन इस क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेगमेंट है।
  • भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में 2.2 अरब डॉलर था, जो बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 5.7 अरब डॉलर पार कर गया है।
     

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!