3 महीने में बि‍के 3 करोड़ स्‍मार्टफोन, भारत के मोबाइल बाजार में Xiaomi का जलवा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 May, 2018 07:00 PM

india smartphone shipment grows 11 in q1 to 30 mn units idc

भारत में स्मार्टफोन की बिक्री इस साल के पहले 3 महीने में 11 फीसदी बढ़कर 3 करोड़ इकाई पर पहुंच गई जो कि पहली तिमाही के लिए रिकॉर्ड है। अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार 2017 की पहली तिमाही में लगभग 2.7 करोड़ स्मार्टफोन भेजे गए थे।

नई दिल्लीः भारत में स्मार्टफोन की बिक्री इस साल के पहले 3 महीने में 11 फीसदी बढ़कर 3 करोड़ इकाई पर पहुंच गई जो कि पहली तिमाही के लिए रिकॉर्ड है। अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार 2017 की पहली तिमाही में लगभग 2.7 करोड़ स्मार्टफोन भेजे गए थे। 

आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार शियोमी ने लगातार दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में 30.3 फीसदी भागीदारी के साथ अव्वल स्थिति बनाए रखी। इस दौरान सैमसंग की 25.1 फीसदी, ओपो की 7.4 फीसदी, वीवो की 6.7 फीसदी ट्रांसियान की 4.6 फीसदी हिस्सेदारी रही। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में स्मार्टफोन बाजार लगभग स्थिर रहा। 

इसके अनुसार शियोमी ने ‘ऑफलाइन’ माध्यम के विस्तार तथा अपने रेडमी 5ए व रेडमी नोट 5 जैसे मॉडल की बदौलत अग्रणी स्थिति बनाए रखी। वहीं हॉनर, आईवूमी तथा टेनोर ने आनलाइन बिक्री के जरिए अपनी बाजार भागीदारी का विस्तार किया। फर्म का कहना है कि आलोच्य तिमाही में कुल स्मार्टफोन बिक्री में आनलाइन माध्यमों के जरिए बिक्री का हिस्सा 34.2 फीसदी रहा। इसके अनुसार 40,000 रुपए व इससे अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन बाजार खंड में इस दौरान 68 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। इसमें कहा गया है कि 27,000-40,000 रुपए कीमत वाले खंड में वनप्लस की हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक रही। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!