भारत में 2 नए भागीदारों के साथ काम करेगी चीनी कंपनी शीओमी

Edited By Isha,Updated: 28 Nov, 2018 11:16 AM

india will work with 2 new partners chinese company xiaomi

चीनी कंपनी शीओमी ने भारत में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए नए-नए प्रयास कर रही है। शीओमी देश में अपने बढ़ते परिचालनों का समर्थन करने के लिए नए स्टोर की शुरूआत करने जा रही है जिसके लिए चर्चा जारी है। शाओमी के वाइस

बिजनेस डेस्कः चीनी कंपनी शीओमी ने भारत में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए नए-नए प्रयास कर रही है। शीओमी देश में अपने बढ़ते परिचालनों का समर्थन करने के लिए नए स्टोर की शुरूआत करने जा रही है जिसके लिए चर्चा जारी है। शाओमी के वाइस प्रेजिडेंट और इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने बताया कि   हमारे पास दो अन्य साझेदार हैं जिसके साथ हम इस संबंध में सक्रिय चर्चा कर रहे है पर अब तक किसी भी फैसले को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। कुछ भी अंतिम रूप दिया गया है। शाओमी ने भारत में अपने बिजनस की शुरुआत सस्ते स्मार्टफोनों की ऑनलाइन बिक्री से की थी। कुछ ही सालों नें इसने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की बादशाहत को खत्म कर दी।

मार्केट को बदलने की तैयारी में शीओमी
शीओमी ने अब तक सीईओ लेई जून द्वारा पिछले साल के अंत में घोषित $1 बिलियन कॉर्पस के माध्यम से देश में 10 से अधिक स्टार्टअप में निवेश किया गया था। कंपनी की अगले पांच वर्षों में 100 भारतीय स्टार्टअप में $ 1 बिलियन निवेश करने की योजना है।  रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी इंडिया के ग्लोबल एंड मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2019 के अंत तक 5,000 Mi Stores खोलने की योजना है, इससे नौकरियां पैदा होंगी।  उन्होंने कहा कि इस नए बिजनेस से भारत में गांव-कस्बों में का रिटेल मार्केट हमेशा के लिए बदल जाएगा।

ऑफलाइन रिटेलिंग में भी उतरी कंपनी
बस ऑनलाइन बिक्री की स्ट्रेटजी से काम शुरू करने वाली शाओमी अब ऑफलाइन रिटेलिंग में भी उतर रही है। सितंबर में कंपनी ने देश में अपना चौथा 'Mi Home' एक्सपीरियंस स्टोर और एक नया ऑफिस खोला था। स्मार्टफोन के साथ भारत आने वाली ये चीन कंपनी अपने 'Mi Home' खोलने के बाद अब लगेज, अपेरल, शूज जैसे सेक्टर में भी हाथ अपनाने वाली है।

खुलेगे नौकरियों के अवसर
नए स्टोर की शुरूआत को लेकर शीओमी जो प्लान कर रही है उसके लिए  भारत में 2.5 अरब डॉलर के निवेश करेगी। इस निवेश से जहां कंपनी को भारत में अपन कदम जमाने का मौका मिलेगी वहीं इससे युवाओं के लिए कम से कम 50000 नौकरियों के अवसर खुलेंगें । भारतीय सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार, इस पूरे वित्त वर्ष में कुल निवेश 1.5-2 अरब डॉलर (10,500-14,000 करोड़ रुपये) की सीमा में होने की संभावना है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!