विकास के चरण में भारतीय विमानन क्षेत्र, भागीदारी के लिए उपयुक्त समय: सिंधिया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Apr, 2022 04:02 PM

indian aviation sector in development stage time to participate scindia

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारतीय विमानन विकास के चरण में प्रवेश कर रहा है और इस वर्ष उड़ान भरने वालों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय विमानन क्षेत्र में भागीदारी के लिए...

न्यूयॉर्कः केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारतीय विमानन विकास के चरण में प्रवेश कर रहा है और इस वर्ष उड़ान भरने वालों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय विमानन क्षेत्र में भागीदारी के लिए उपयुक्त है। उत्तरी अमेरिका की यात्रा पर आए सिंधिया ने कहा कि आने वाले वर्षों में कोई अड़चन न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डों पर क्षमता बढ़ाने का काम जारी है। 

कोविड-19 महामारी के कारण दो साल तक बाधित रहने के बाद भारत से आने और जाने वाली अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से शत-प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से शुरू कर दी गईं हैं। मंत्री ने कहा, "1.3 करोड़ की आबादी वाले देश में आपके पास केवल 1.44 करोड़ यात्री हैं। इसका मतलब है कि पहुंच अभी भी केवल आठ प्रतिशत है। आने वाले वर्षों में इसमें उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है।

बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने कहा, "मुझे लगता है कि नागर विमानन क्षेत्र में व्यापक स्तर पर भागीदारी के लिए समय आ गया है। सभी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस भारत में अवसर और क्षमता को महसूस कर सकती हैं।" भारत अमेरिका संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच खासकर पिछले सात-आठ साल में संबंध काफी प्रगाढ़ हुए हैं। ‘‘दोनों देशों के बीच व्यापक और रणनीतिक संबंध हैं।''
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!