संपत्तियों की पूरी जानकारी देने को लेकर भारतीय बैंकों ने माल्या को उच्च न्यायालय में घसीटा

Edited By Pardeep,Updated: 22 Jul, 2019 09:51 PM

indian banks dragged mallya into court for giving information about properties

भारतीय बैंकों ने संपत्ति घोषित करने को लेकर शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की उच्च न्यायालय में घसीटा है। अदालत में सोमवार को जिन संपत्ति को लेकर विवाद जताई गई, उसमें दो सुपरयाट (नौका), जंगल क्षेत्र, मूल्यवान अघोषित संपत्ति और पुरानी...

लंदनः भारतीय बैंकों ने संपत्ति घोषित करने को लेकर शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की उच्च न्यायालय में घसीटा है। अदालत में सोमवार को जिन संपत्ति को लेकर विवाद जताई गई, उसमें दो सुपरयाट (नौका), जंगल क्षेत्र, मूल्यवान अघोषित संपत्ति और पुरानी प्रतिष्ठित कारें, मूल्यवान पेंटिंग और एलटन जॉन (गायक, गीतकार) का एक पियोनो भी है।
PunjabKesari
भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एक समूह दुनिया भर में 1.145 अरब पौंड की संपत्ति के जब्ती आदेश के बीच 63 वर्षीय माल्या से अपनी बकाया राशि वसूलने को लेकर कदम उठा रहा है। सोमवार को सुनवाई के दौरान बैंकों ने ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को सामने लाने की मांग की जिससे वीएमडीएस ट्रस्ट के मालिकाना ढांचे का खुलासा हो जाएगा। यह ट्रस्ट माल्या के पिता विट्टल माल्या के नाम पर है। इसके बारे में माल्या क दावा है कि इसमें उनका कोई लाभकारी हित नहीं जुड़ा है।
PunjabKesari
भारतीय बैंकों की पैरवी कर रहे बैरिस्टर निजेल टोजी ने न्यायाधीश रॉबिन कोल्स से कहा कि भारत और यहां की अदालतों में पूरी कहानी बयां नहीं की गयी है। उन्होंने सूचित किया कि भारतीय बैंकों के लिए काम कर रही विधि कंपनी टीएलटी एलएलपी लगातार यह पूछती रही है कि वीएमडीएस ट्रस्ट का नियंत्रण कौन करता है। यह बात सामने आने के बाद यह सवाल उठा कि मामले से जुड़ी ज्यादातर संपत्ति ट्रस्ट के पास है जो माल्या के परिवार के सदस्यों से संबद्ध है। टोजी ने कहा, ‘‘सभी रास्ते वीएमडीएस की ओर जाते हैं...लेकिन मूल सूचना प्राप्त करने में रास्ते में बाधा खड़ी की जा रही है...।''

उन्होंने इस दावे से सहमति जताई कि माल्या के हित ट्रस्ट से जुड़े हैं। उन्होंने अदालत से कहा कि संपत्तियों की वास्तविक मालिक के बारे में बैंकों को विरोधाभासी जवाब मिल रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि माल्या अपनी ही संपत्ति से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे है जिसे उन्होंने एक आलीशान जिंदगी जीने के लिये सृजित किया है। इस सप्ताह ताजा आवेदन में भारतीय बैंकों के समूह ने कई उन संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है जिनका मालिकाना हक जटिल है और ऐसा माना जाता है कि ये माल्या के हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!