नियमों में बदलाव कर रही है सरकार, भारतीय कंपनियां इन सात देशों में हो सकती हैं लिस्ट

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Oct, 2020 01:20 PM

indian companies can be listed in these seven countries

रिलायंस जियो (Reliance Jio) , एलआईसी (LIC) और भारतीय स्टार्टअप (Startups) कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की ओर से इन कंपनियों के विदेशी शेयर बाजारों में लिस्ट होने के लिए नियमों में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) , एलआईसी (LIC) और भारतीय स्टार्टअप (Startups) कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की ओर से इन कंपनियों के विदेशी शेयर बाजारों में लिस्ट होने के लिए नियमों में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। सरकार जल्द ही सात देशों के सूचि जारी करने वाली हैं जहां भारतीय कंपनियां सूचिबद्ध हो सकती है। 

बता दें कि कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंटट ऑफ इकॉनमिक अफेयर्स डूएल लिस्टिंग के नियम को समाप्त करने पर सहमत हो गए हैं। इन नियमों के अनुसार किसी कंपनी के लिए विदेश में सूचिबद्ध होने के लिए भारत में लिस्टिड होना जरूरी है। अब इन नियम के खत्म होने के बाद कोई भी कंपनी सीधे इन सात देशों के शेयर बाजारों में सूचिबद्ध हो सकती है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन और जापान शामिल है।

इस सूची में हॉन्ग कॉन्ग को शामिल नहीं किया जाएगा। इसके पीछे की वजह चीन के साथ चल रही सीमा विवाद है। कई कंपनियों ने हॉन्ग कॉन्ग में दिलचस्पी दिखाई है क्योंकि वह एशिया का एक बड़ा वित्तीय केंद्र है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक गुजरात इंटरनेशनल फाइनांस टेक शहर में स्थित इंटरनैशनल फाइनैंशियल सेंटर का विदेशों में कई शेयर बाजारों के साथ टाईअप है। इससे भारतीयों कंपनियों को मदद मिल सकती है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!