भारतीय रेलवे ने हासिल किया 97% विद्युतीकरण, 100% ग्रीन रेल नेटवर्क का लक्ष्य

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Nov, 2024 11:31 AM

indian railways achieved 97 electrification target 100 green rail

भारतीय रेलवे ने ब्रॉड गेज रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 97% विद्युतीकरण पूरा कर लिया है। रेल, सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने ब्रॉड गेज रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 97% विद्युतीकरण पूरा कर लिया है। रेल, सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2014-15 से अब तक लगभग 45,200 रूट किलोमीटर ब्रॉड गेज नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया है। विद्युतीकरण की गति में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जहां 2004-14 के दौरान प्रतिदिन औसतन 1.42 किलोमीटर का विद्युतीकरण हो रहा था, वहीं 2023-24 में यह बढ़कर 19.7 किलोमीटर प्रतिदिन हो गया है।

मंत्री ने कहा कि विद्युत से चलने वाले रेल इंजन पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल और डीजल इंजन की तुलना में लगभग 70% अधिक किफायती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत ट्रेन संचालन के लिए भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इसके तहत राष्ट्रीय ग्रिड से कनेक्शन और ग्रिड व ट्रैक्शन सबस्टेशन पर अतिरिक्त पावर स्रोत उपलब्ध कराए गए हैं ताकि सेवाएं बिना बाधा के जारी रहें।

भारतीय रेलवे का लक्ष्य है कि वह “ग्रीन रेलवे” के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बने और कार्बन उत्सर्जन को पूरी तरह खत्म करे। इसके लिए रेल परिवहन प्रणाली का विद्युतीकरण एक अहम कदम है। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) अपने क्षेत्र में बची हुई सभी ब्रॉड गेज लाइनों का तेजी से विद्युतीकरण कर रहा है। इसका उद्देश्य 100% विद्युतीकरण और शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्यों को हासिल करना है। अन्य रेलवे जोन भी इस अभियान में तेजी से काम कर रहे हैं। रेलवे की यह पहल देश को पर्यावरण अनुकूल और आधुनिक रेल नेटवर्क की ओर ले जाने में मदद कर रही है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!