दुबई के रियल्टी बाजार में सबसे बड़े इन्वैस्टर्स हैं भारतीय

Edited By ,Updated: 26 Mar, 2017 01:57 PM

indians are the biggest inventors in the dubai realty market

दुबई के रियल्टी बाजार में भारतीय सबसे बड़े इन्वैस्टर्स के रूप में उभरे हैं। दुबई लैंड डिपार्टमैंट के मुताबिक पिछले साल भारतीयों ने यहां 3.2 अरब डॉलर इन्वैस्ट किए हैं।

दुबईः दुबई के रियल्टी बाजार में भारतीय सबसे बड़े इन्वैस्टर्स के रूप में उभरे हैं। दुबई लैंड डिपार्टमैंट के मुताबिक पिछले साल भारतीयों ने यहां 3.2 अरब डॉलर इन्वैस्ट किए हैं। पिछले साल कुल रियल एस्टेट निवेश 91 अरब दिरहम (2.4 अरब डॉलर) पर पहुंच गया। यह निवेश 55,928 निवेशकों द्वारा किया गया और विदेशी निवेशकों में मात्रा तथा मूल्य दोनों के हिसाब से भारतीय सबसे आगे रहे। 6,263 भारतीय इन्वैस्टर्स ने यहां 12 अरब दिरहम (3.2 अरब डॉलर) का निवेश किया।

भारतीयों से और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए दुबई इंटरनैशनल प्रॉपर्टी शो के 13वें संस्करण का आयोजन इस साल 2 से 4 अप्रैल को किया जा रहा है। कई भारतीय दुबई को कारोबार करने के लिए उपयुक्त स्थान मानते हैं। हाई कैपिटल गेंस, इन्वैस्टमैंट पर बेहतर रिटर्न, टैक्स-फ्री एनवायरनमैंट, भारत से निकटता, पारदर्शी सौदा आदि ऐसे कई कारण हैं, जिसकी वजह से भारतीयों के लिए दुबई एक पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है। दुबई में प्रॉपर्टी पर किराए या रिसेल के रूप में लाभ बहुत अधिक है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!