फ्रांस के इस ऐलान से विदेश यात्रा में भारतीयों के बचेंगे हजारों रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jul, 2018 07:14 PM

indians will be left with thousands of rupees in foreign travel

फ्रांस ने भारतीय यात्रियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। फ्रांस ने घोषणा की है कि देश से गुजरने के दौरान भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब हवाई अड्डा पारगमन (ट्रांजिट) वीजा की आवश्यकता नहीं होगी।

नई दिल्ली (अनिल सलवान): फ्रांस ने भारतीय यात्रियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। फ्रांस ने घोषणा की है कि देश से गुजरने के दौरान भारतीय पासपोर्ट धारकों को अब हवाई अड्डा पारगमन (ट्रांजिट) वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। इससे भारतीयों के फीस के रूप में दिए जाने वाले हजारों रुपए बचेंगे। 


भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जेगलर ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर कहा, 'मुझे यह घोषणा करने में प्रसन्नता हो रही है कि 23 जुलाई, 2018 से भारतीय पासपोर्ट धारकों को फ्रांस में किसी भी हवाई अड्डे के अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र से गुजरने के दौरान हवाई अड्डा ट्रांजिट वीजा (एटीवी) की जरूरत नहीं होगी।' फ्रांस शेंगेन क्षेत्र का एक हिस्सा है, जिसमें 26 यूरोपीय देश शामिल हैं।

PunjabKesari

क्या होता है ट्रांजिट वीजा?
यह वीजा उनके लिए है जो शेंगेन टेरीटरी से गुजरते हैं। उन्‍हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती लेकिन होटल में ठहरने के लिए रेगुलर टूरिस्‍ट वीजा की जरूरत पड़ती है क्‍योंकि होटल एयरपोर्ट एरिया से बाहर होता है। शेंगेन क्षेत्र में दो तरह के ट्रांजिट वीजा हैं। यह यात्रियों की सहूलियत के आधार पर तैयार किए गए हैं।

PunjabKesari

शेंगेन क्षेत्र क्या है?
26 यूरोपीय देशों का समूह, जहां के नागरिकों को बिना पासपोर्ट अपने से सटे हुए देशों में आने जाने की सुविधा दी गई है, उसे शेंगेन क्षेत्र कहा जाता है।

इंडोनेशिया के नागरिकों के लिए भारत ने भी बढ़ाई थी सुविधा
मई 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इंडोनेशिया की यात्रा पर गए थे तब उन्‍होंने वहां के नागरिकों के लिए 30 दिनों के निशुल्क वीजा की घोषणा की थी। उन्‍होंने भारतवंशियों को आमंत्रित किया था कि वे अपने मूल देश में आकर ‘नए भारत’ को महसूस करें।

इंडोनेशिया की राजधानी स्थित जकार्ता सम्मेलन केन्द्र में भारतवंशियों को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि हमारे देशों के नामों में न केवल साम्यता है बल्कि भारत इंडोनेशिया मित्रता में भी एक विशिष्ट साम्य है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!