Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Aug, 2024 11:43 AM
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (input tax credit) से जुड़े एक मामले में शेयर बाजार के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने कहा है कि वह ITC से संबंधित 3,50,299 रुपए के जुर्माने वाले दो आदेशों
बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (input tax credit) से जुड़े एक मामले में शेयर बाजार के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने कहा है कि वह ITC से संबंधित 3,50,299 रुपए के जुर्माने वाले दो आदेशों को चुनौती देगी। गौरतलब है कि ओडिशा में माल एवं सेवा कर (GST) से जुड़े एक मामले में इंडिगो पर 1,77,046 रुपए का जुर्माना लगाया गया था।
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को दी सूचना में कहा, ''अपीलीय प्राधिकारी ने कंपनी द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया है और वित्त वर्ष 2017-18 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के कारण मांग को बरकरार रखा है।''
केरल में भी कंपनी पर लगाया गया है 1.73 लाख रुपए का जुर्माना
कंपनी ने कहा कि वह अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष आदेश को चुनौती देने की प्रक्रिया में है। एक अन्य मामले में केरल में कंपनी पर 1,73,253 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि टैक्स अधिकारी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित उसके दावे को खारिज कर दिया है। इस मामले में कंपनी ने कहा कि वह उचित अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष आदेश को चुनौती देने की प्रक्रिया में है।