इंडिगो के ए320 नियो विमान में आसमान में इंजन फेल, डीजीसीए की जांच जारी

Edited By Pardeep,Updated: 11 Oct, 2018 12:02 AM

indigo s a320 neo plane fires engine in the sky dgca probe continues

विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि वह इंडिगो के ए2320 नियो विमान के उड़ान के दौरान इंजन बंद हो जाने की घटना की जांच कर रहा है। यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में बेंगलूरू से अहमदाबाद की उड़ान पर जा रहे इंडिगो...

नई दिल्ली: विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि वह इंडिगो के ए2320 नियो विमान के उड़ान के दौरान इंजन बंद हो जाने की घटना की जांच कर रहा है। यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में बेंगलूरू से अहमदाबाद की उड़ान पर जा रहे इंडिगो विमान में हुई। यह घटना आठ अक्टूबर को हुई जब विमान को वापस बेंगलूरू लौटना पड़ा। 

इंडिगो बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। एयरलाइन को पिछले कुछ समय से उसके प्रैट एण्ड व्हिटनी इंजन लगे विमानों में यह समस्या आ रही है। ये इंजन कंपनी के ए320 नियो विमानों में लगे हैं। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘हमें उड़ान के दौरान इंजन बंद होने की घटना की जानकारी है। घटना की जांच की जा रही है।’’ 

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि आठ अक्ट्रबर को यह विमान बेंगलूरू लौट गया था।‘‘इस विमान को बैंगलरू में आगे जांच के लिए सेवा से हटा लिया गया।’’ विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।       
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!