भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार 2025 तक 238 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान: USISPF

Edited By Pardeep,Updated: 11 Jul, 2019 09:56 PM

indo us bilateral trade estimates reaching 238 billion by 2025 usispf

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2025 तक बढ़कर 238 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। अमेरिका के भारत केंद्रित उद्योग मंडल ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। अभी दोनों देशों का आपसी व्यापार 143 अरब डॉलर है।यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम...

वाशिंगटनः भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2025 तक बढ़कर 238 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। अमेरिका के भारत केंद्रित उद्योग मंडल ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। अभी दोनों देशों का आपसी व्यापार 143 अरब डॉलर है।

यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने दूसरे वार्षिक लीडरशिप सम्मेलन के मौके पर जारी एक रिपोर्ट में कहा है कि आपसी व्यापार में यह वृद्धि तभी हासिल होगी जबकि हर साल व्यापार 7.5 प्रतिशत बढ़े। पिछले सात साल से यही रुख रहा है। यूएसआईएसपीएफ की ‘अमेरिका भारत द्विपक्षीय व्यापार रिपोर्ट' में यह भी अनुमान लगाया गया है कि यदि द्विपक्षीय व्यापार सालाना 10 से 12.5 प्रतिशत की दर से बढ़ता है तो यह 2025 तक 283 अरब से 327 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है।

2017 और 2018 में यही रुख रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के पास भारत के रक्षा व्यापार, वाणिज्यिक विमान, तेल एवं एलएनजी, कोयला, मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में निवेश और व्यापार का अवसर है। वहीं भारत उद्योग जगत अपने वाहन, फार्मा, समुद्री उत्पाद, आईटी और यात्रा सेवाओं जैसे क्षेत्रों को अमेरिकी बाजार में आगे बढ़ा सकता है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!