सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Infosys की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की खास तस्वीर, जानें क्या है सच

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Sep, 2020 06:25 PM

info chairperson sudha murthy s picture going viral on social media

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस की चेयरपर्सन और एन.आर. नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति का नाम रविवार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो कई सारी सब्जियों के बीच में

बिजनेस डेस्कः देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस की चेयरपर्सन और एन.आर. नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति का नाम रविवार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो कई सारी सब्जियों के बीच में बैठी हुई हैं। इस तस्वीर के साथ ही लिखा जा रहा है कि वो एक दिन सब्जी की दुकान पर सब्जी बेचती हैं ताकि वो इतनी अमीर होने के कारण आए अपने अहंकार को खत्म कर सकें।

PunjabKesari

यह है वायरल हो रही खबर और फोटो का सच
जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो चार साल पुरानी तस्वीर है। गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर जी न्यूज को पता चला कि ये तस्वीर 2016 की है। हालांकि फोटो पुरानी है, लेकिन सुधा मूर्ति हर साल परोपकारी कार्य के तहत अपने जयनगर, बेंगलूरू के पास स्थित राघवेंद्र स्वामी मंदिर में आयोजित होने वाले राघवेंद्र अराधनाउत्सव में तीन दिनों के लिए कार सेवा करती है।

PunjabKesari

तीन दिन तक चार घंटे करती हैं कारसेवा
सुधा मूर्ति अपने घर पर सुबह चार बजे उठकर एक सहयोगी के साथ मंदिर के भोजनालय में जाती हैं। इसके बाद वो भोजनालय और बगल में स्थित कमरों को साफ करती हैं। इसके बाद भोजनालय के बर्तनों को साफ करती हैं, फिर शेल्फ की सफाई, सब्जियों का स्टॉक लेती हैं, सब्जियां कटवाती हैं। फिर मंदिर के बरामदे में झाडू लगाने के बाद खाली पड़े डिब्बों को कूड़ेदान में डालती हैं। इसके बाद अपने सहयोगी की मदद से सब्जियों और चावल के बड़ी बोरियों को मंदिर के स्टोर रूम में पहुंचाने में मदद करती हैं। सुबह नौ बजे वो वापस अपने दो मंजिला घर में आ जाती हैं।

PunjabKesari

इसलिए करती हैं कार सेवा
2013 में एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सुधा मूर्ति ने कहा कि 'पैसा देना सरल है लेकिन शारिरिक सेवा नहीं। सिखों की कारसेवा से सीख लेते हुए कई बार दिल्ली के एक गुरूद्वारे में आने वाले श्रद्धालूओं के जूते-चप्पल का भी ध्यान रखती हैं।' मंदिर के प्रबंधकों के अनुसार सुधार हर साल तीन दिन के लिए स्टोर मैनेजर की भूमिका में रहती हैं।

फैक्ट चेक में एक बात साबित हो गई है सुधा मूर्ति सब्जियां नहीं बेचती हैं, बल्कि मठ में तीन दिनों के लिए स्टोर में आने वाली सब्जियों के स्टॉक को चेक करती हैं और इसके लिए वो जमीन पर सब्जियों के बीच में जाकर के बैठ जाती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!