Infosys में चलेगा हुनरमंदों का सिक्का!

Edited By ,Updated: 18 May, 2017 01:35 PM

info will run a swanky coin

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना-प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस इस साल भी 20,000 इंजीनियरों की भर्ती कर सकती है।

नई दिल्लीः भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचना-प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस इस साल भी 20,000 इंजीनियरों की भर्ती कर सकती है। लेकिन भर्ती से पहले कंपनी इस बार इन लोगों में डिजिटल और एनालिटिक्स जैसे नए हुनर की भी परख करेगी। पिछले कुछ सालों में आई.टी. कंपनियों को तकनीक और कारोबार में बदलाव के दौर से गुजरना पड़ा है क्योंकि इन कंपनियों की सेवा लेने वाली इकाइयां अब परंपरागत सेवाओं के बजाय डिजिटल, क्लाउड और एनालिटिक्स पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इनके अलावा रख-रखाव और जांच (मेंटेनेंस ऐंड टेस्टिंग) का जिम्मा पहले नए कर्मचारियों को दिया जाता था, लेकिन अब ये काम भी स्वचालित हो गए हैं।

इन्फोसिस की प्रवक्ता ने नए लोगों की भर्ती के बारे में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि हमने इस साल इंजीनियरिंग कॉलेजों से 20,000 नए लोग भर्ती करने की योजना बनाई है। अगले सत्र में भी यह संख्या इतनी ही रहने की उम्मीद है। बेंगलूरु की यह कंपनी भर्ती की प्रक्रिया इसी सितंबर से शुरू करेगी। प्रवक्ता ने कहा कि पिछले चार सत्रों में भी इतने ही नए लोग लिए गए थे। भारत में कॉलेजों में प्लेसमेंट आम तौर पर सितंबर से फरवरी तक चलता है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह इस साल भी पिछले सालों जितनी तादाद में ही नए लोग लेगी। लेकिन उनमें डिजिटल तकनीक और एनालिटिक्स जैसी खूबियां तलाशी जाएंगी। कंपनी का कहना है कि डिजिटल तकनीक पर आधारित सेवाओं की मांग खासी बढ़ गई है, ऐसे में नए लोगों में ऐसी खूबियां होनी जरूरी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!