बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को पेंशन योजना में शामिल होने का मिला एक और मौका

Edited By Isha,Updated: 03 Mar, 2019 09:29 AM

insurance company employees get another chance to get involved in pension plans

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को पेंशन योजना में शामिल होने का एक और मौका देने का निर्णय लिया है। इस मौके का लाभ उन्हीं कर्मचारियों का मिलेगा, जो वर्ष 1995 या उससे पहले बीमा कंपनी से जुड़े। सरकारी बीमा

बिजनेस डेस्कः सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को पेंशन योजना में शामिल होने का एक और मौका देने का निर्णय लिया है। इस मौके का लाभ उन्हीं कर्मचारियों का मिलेगा, जो वर्ष 1995 या उससे पहले बीमा कंपनी से जुड़े। सरकारी बीमा कंपनियों में 12 जून 1995 को सेवानिवृत्ति लाभ के रुप में पेंशन योजना को शामिल किया गया था।

अप्रैल 1997 में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों जीआईसी, एनआईसीएल, ओआईसीएल, यूआईसीएल और एनआईएसीएल के उन कर्मचारियों को, जो 28 जून 1995 या उससे पहले इनसे जुड़े उन्हें पेंशन योजना में शामिल करने का एक और अवसर दिया गया।

 सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को जो पेंशन योजना से उस वक्त नहीं जुड़े, उन्हें एक और अवसर देने का फैसला किया है। ये कर्मचारी प्रोविडेंट फंड के स्थान पर इस योजना से जुड़ सकते हैं। इस फैसले से 42,720 कर्मचारियों को लाभ मिलने का अनुमान है, जिनमें कार्यरत और सेवानिवृत्त दोनों तरह के कर्मचारी शामिल हैं। इनमें से एलआईसी के 24,595 कर्मचारी और 18,125 कर्मचारी पीएसजीआईसी के हैं।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!