PNB फ्रॉडः नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी के खिलाफ इंटरपोल का 'रेड कॉर्नर नोटिस' जारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Sep, 2018 06:58 PM

interpol s  red corner notice  issued against purvi modi

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने ''रेड कॉर्नर नोटिस'' जारी किया है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्वी बेल्जियम की नागरिक है।

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने 'रेड कॉर्नर नोटिस' जारी किया है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्वी बेल्जियम की नागरिक है। इंटरपोल ने पीएनबी के 2 अरब डॉलर के कथित धनशोधन मामले में पूर्वी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

PunjabKesari

पूर्वी के खिलाफ रोड कॉर्नर नोटिस जारी 
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी वॉरंट के रूप में जारी इस नोटिस में कहा गया है कि पूर्वी दीपक मोदी (44) 'मनी लॉन्ड्रिंग' के आरोप में वांछित है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आग्रह पर पूर्वी के खिलाफ रोड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। 

पूर्वी से पूछताछ करना चाहती है जांच एजेंसी
यह जांच एजेंसी पीएनबी फ्रॉड केस के सिलसिले में पूर्वी से पूछताछ करना चाहती है। पूर्वी को इस केस में सबसे पहले इसी साल मार्च में नामजद आरोपी बनाया गया था। उस पर मुंबई में पंजाब नैशनल बैंक की ब्रेडी हाउस शाखा में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इंटरपोल के नोटिस के मुताबिक, पूर्वी अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी बोलती है और बेल्जियम की नागरिक है। 

PunjabKesariगौरतलब है कि वांछित के खिलाफ एक बार आरसीएन जारी होने के बाद इंटरपोल अपने 192 सदस्य देशों को उनके देश में वांछित व्यक्ति के नजर आने पर गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने को कहता है ताकि प्रत्यर्पण या वापस भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर नीरव मोदी के अमेरिकी कारोबार को देखने वाले एक शीर्ष कार्यकारी अधिकारी मिहिर आर भंसाली के खिलाफ इंटरपोल का इसी तरह का नोटिस जारी किया गया था। मामले में ईडी और सीबीआई द्वारा संयुक्त जांच के तहत कुछ समय पहले नीरव मोदी के खिलाफ भी इसी तरह का नोटिस जारी किया गया था। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!