सुनिश्चित रिटर्न वाले ऋण पत्र म्यूचुअल फंड में मई में निवेश 46% बढ़कर 63,665 करोड़ रुपए हुआ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Jun, 2020 06:01 PM

investments in debt paper mutual funds with assured returns increased

निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों पर ध्यान देने वाले म्यूचुअल फंड में मई माह के दौरान माह-दर- माह आधार पर निवेश प्रवाह में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 63,665 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बाजार

नई दिल्लीः निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों पर ध्यान देने वाले म्यूचुअल फंड में मई माह के दौरान माह-दर- माह आधार पर निवेश प्रवाह में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 63,665 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बाजार में भुनाने में सरलता वाली योजनाओं में प्रवाह अधिक रहा है और इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने भी इस दिशा में कुछ नए उपाय किए हैं।

सुनिश्चित आय का भरोसा देने वाली अथवा ऋण पत्र में निवेश करने वाले व्यक्तिगत श्रेणियों की तरफ से इनमें प्रवाह बेहतर रहा लेकिन मध्यम अवधि, एक दिन, ऋण जोखिम और गतिशील बॉंड कोष जैसे निवेश साधनों में निकासी का रुझान देखा गया। एसोसियेसन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के मुताबिक निर्धारत आय देने वाली प्रतिभूतियों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड में मई के दौरान 63,665 करोड़ रुपए का निवेश प्रवाह रहा जबकि एक माह पहले अप्रैल में इन म्यूचुअल फंड में 43,431 करोड़ रुपए का निवेश प्रवाह हुआ था। इससे पहले मार्च में इस वर्ग के म्यूचुअल फंड में 1.95 लाख करोड़ रुपए की भारी निकासी हुई। इससे पहले फरवरी 2020 में इनमें 28,000 करोड़ रुपए और जनवरी 2020 में 1.09 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रवाह हुआ।

एम्फी के मुताबिक पिछले महीने निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों वाले म्यूचुअल फड में जितना भी निवेश हुआ उसमें से ट्रेजरी बिलों, जमा प्रमाणपत्र और वाणिज्यिक पत्र जैसे लिक्विड कोषों में 61,870 करोड़ रुपये का भारी भरकम निवेश आकर्षित हुआ। ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी और सह- संस्थापक हर्ष जैन ने कहा, ‘‘कुछ रिण पत्रों वाले कोषों में गड़बड़ी के मामले में रिजर्व बैंक के उपायों से निवेशकों में विश्वास जगा है इसके स्पष्ट संकेत दिखते हैं क्योंकि मई में ऋण कोषों में निवेश पहले के स्तर के बराबर पहुंच गया।'' रिजर्व बैंक ने अप्रैल के अंत में म्यूचुअल फंड्स पर नकदी का दबाव कम करने के लिए 50,000 करोड़ रुपए की विशेष नकदी सुविधा की घोषणा की।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!