Mutual Fund को लेकर निवेशकों में आकर्षण, 7 महीने में बढ़े  77 लाख फोलियो

Edited By Isha,Updated: 25 Nov, 2018 11:28 AM

investor attracts more than 7 7 million folios in 7 months

म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग ने करीब 77 लाख नये फोलियो (खाते) जोड़े हैं। इसी के साथ अक्टूबर अंत कुल फोलियो की संख्या बढ़कर करीब आठ

नई दिल्लीः म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग ने करीब 77 लाख नये फोलियो (खाते) जोड़े हैं। इसी के साथ अक्टूबर अंत कुल फोलियो की संख्या बढ़कर करीब आठ करोड़ पहुंच गयी है। यह अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 1.6 करोड़ फोलियो, 2016-17 में 67 लाख से अधिक और 2015-16 में 59 लाख फोलियो जोड़े गये थे।

बता दें कि फोलियो व्यक्तिगत निवेशक को दिया जाना वाला खाता नंबर है। हालांकि एक निवेशक के पास एक से ज्यादा फोलियो भी हो सकते हैं।म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के मुताबिक इस साल अक्टूबर के अंत तक 41 सक्रिय म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास रिकॉर्ड 7,90,31,596 फोलियो हैं। मार्च, 2018 के अंत में फोलियो की संख्या 7,13,47,301 थी। इस दौरान 76.84 लाख की वृद्धि हुई है। पिछले कुछ सालों में, खुदरा निवेशकों खासकर छोटे शहरों और इक्विटी योजनाओं में भारी प्रवाह से फोलियो की संख्या में वृद्धि हुयी।

इक्विटी और इक्विटी ङ्क्षलक्ड सेविंग स्कीम्स (ईएलएसएस) में फोलियो की संख्या 66 लाख बढ़कर 6 करोड़ हो गयी। इसके अलावा बैलेंस्ड श्रेणी में फोलियो 4.4 लाख बढ़कर 63 लाख हो गये। इनकम फंड में फोलियो की संख्या 5.6 लाख बढ़कर 1.13 करोड़ हो गयी।चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्तूबर के दौरान म्यूचुअल फंड में 81,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ जबकि इक्विटी योजनाओं ने अकेले 75,000 करोड़ रुपए का निवेश आर्किषत किया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!