बाजार खुलते ही 25 मिनट में निवेशकों के डूबे 1.50 लाख करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Jul, 2019 11:05 AM

investors get rs 1 50 lakh crores in 25 minutes when the market opens

सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलने के 25 मिनट के अंदर निवेशकों को करीब 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सेंसेक्स जहां 350 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलने के 25 मिनट के अंदर निवेशकों को करीब 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सेंसेक्स जहां 350 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 गिरावट का शतक लगा चुका है। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।  

PunjabKesari

25 मिनट में 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
शेयर बाजार में गिरावट की वजह से आज सुबह ही निवेशकों को मात्र 25 मिनट में 1.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ चुका है। वास्तव 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 380 अंकों के आसपास गिरावट पर था। उस समय बीएसई का मार्केट कैप 1,43,86,302.27 करोड़ पर आ चुका था जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,45,34,758.53 करोड़ रुपए था। ऐसे में दोनों दिनों का अंतर 1.48 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है। यही अंतर निवेशकों का नुकसान है।

PunjabKesari

बैंकिंग सेक्टर धड़ाम 
आज फिर से बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जहां बैंक एक्सचेंज 433.41 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी में 453.55 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 184.19 और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 134.61 अंकों की गिरावट है। बीएसई फाइनेंस में 100 और एफएमसीजी सेक्टर में 125 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी और ऑटो सेक्टर में बढ़त है। आईटी 49.63 और ऑटो 88 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

PunjabKesari

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो वेद लिमिटेड में 4.37 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं यस बैंक 3, सनफार्मा 2.35, टाटा मोटर्स 2.32 और एशियन पेंट्स में 2.11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में करीब 3 फीसदी की गिरावट है। वहीं बीपीसीएल के शेयर में दो फीसदी की गिरावट है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!